scriptसोनू सूद के नाम पर खोली दुकान, अभिनेता ने कहा क्या मेरा फ्री में….. हो सकता है | Sonu sood fan opens mobile repair shop actor funny reply | Patrika News
बॉलीवुड

सोनू सूद के नाम पर खोली दुकान, अभिनेता ने कहा क्या मेरा फ्री में….. हो सकता है

सोनू सूद के नाम पर खोली दुकान, अभिनेता ने कहा क्या मेरा फ्री में…..हो सकता है

Oct 24, 2020 / 06:58 pm

Subodh Tripathi

सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...

सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि…,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि…,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि…,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि…,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि…,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि…,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि…

अभिनेता सोनू सूद के काम से हर कोई प्रभावित है उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान की गई लोगों की मदद के चलते कोई उनकी प्रतिमा लगा रहा है। तो कोई उनकी पूजा कर रहा है। तो कोई उनके नाम पर अपनी दुकान खोल रहा है। ऐसे ही एक शख्स ने अभिनेता के नाम पर अपनी दुकान खोली है। ऐसे में सोनू सूद ने मजेदार ट्वीट किया है।
दरअसल विकास कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स ने मोबाइल रिपेयर शॉप का शुभारंभ किया और फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सोनू सूद सर आपकी चलती फिरती दुकान, एक चश्मा ही हिला दो” इस पर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा, “क्या मेरा फ्री में रिचार्ज हो सकता है?” इसी के साथ उन्होंने एक इमोजी भी शेयर किया। इस शख्स ने दुकान का नाम आर के सोनू सूद मोबाइल स्टोर रखा है। इसी के साथ सोनू सूद का फोटो भी लगा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनू सूद के नाम पर खोली दुकान, अभिनेता ने कहा क्या मेरा फ्री में….. हो सकता है

ट्रेंडिंग वीडियो