script‘ये पक्का चालान कटवाएगा और मुझ से ही भरवाएगा’, जब Sonu Sood के फैन ने किया ये अजब-गजब कारनामा | Sonu Sood Fan Did Such A Thing The Actor Caught Hold Of His Head | Patrika News
बॉलीवुड

‘ये पक्का चालान कटवाएगा और मुझ से ही भरवाएगा’, जब Sonu Sood के फैन ने किया ये अजब-गजब कारनामा

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना में काफी लोगों की मदद की थी, जिसके चलते आज उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में आए दिन सोनू सोदू के फैंस उनके लिए अपना प्यार जताने के लिए कुछ न कुछ अजब-गजब करते रहते हैं.

Apr 29, 2022 / 11:08 am

Vandana Saini

'ये पक्का चालान कटवाएगा और मुझ से ही भरवाएगा', जब Sonu Sood के फैन ने किया ये अजब-गजब कारनामा

‘ये पक्का चालान कटवाएगा और मुझ से ही भरवाएगा’, जब Sonu Sood के फैन ने किया ये अजब-गजब कारनामा

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में ऐसे कई लोग थे, जो अलग-अलग शहरों में फंस गए थे और घर जाने के लिए तड़प रहे थे. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने उन सभी की मदद करके खूब दुआएं ली थी. इसके बाद तब से लेकर आज तक सोनू सूद किसी न किसी की कोई न कोई मदद करते रहते हैं. साथ ही उनके चाहने वालों की लिस्ट में काफी इजाफा भी हुआ है. इसके अलावा उनके फैंस ट्विटर पर उनको लेकर अजब-गजब काम और पोस्ट करते रहते हैं.
ऐसा ही कुछ में हाल में भी हुआ है, जिसका एक्टर ने बेहद ही मजाकिया और दिलचस्प रिप्लाई दिया है. दरअसल, हाल में सोनू के एक फैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें वो एक बाइक पर बैठा नजर आ रहा है, लेकिन फोटो में खास बात ये है कि उस फैंस की बाइक पर नंबर प्लेट की जगह सोनू सूद की फोटो लगी नजर आ रही हैं और साथ ही उस पर लिखा है ‘द रियल हीरो सोनू सूद सर’. इसके अलावा एक्टर के फैन ने फोटो शेयर करते हुए उनको टैग किया है.
यह भी पढ़ें

‘मैं इस मामले में बिल्कुल भी अच्छा नहीं हूं’, जब Salman Khan ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कही थी ये बात

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘इसे कहते हैं असली हीरो का क्रेज @SonuSood’. इसके बाद सोनू सूद ने भी अपने फैन के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बड़ा ही दिलचस्प कैप्शन दिया है, जिसमें वो लिखते हैं ‘यह पक्का चालान कटवाएगा और बाद में मुझसे ही भरवाएगा’. सोनू का ये ट्वीट देख यूजर्स भी काफी मजे ले रहे हैं और काफी में इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. हालांकि, ये लड़का किस राज्य से है इसके बारे में अभी पता नहीं चला है, लेकिन ये फोटो ट्वीटर पर खूब तेजी से शेयर हो रही है.
बता दें कि अक्सर ही सोनू सूद के फैंस ट्विटर पर ऐसे ही कुछ न कुछ अतरंगी चीजे शेयक या कमेंट्स शेयर करते रहते हैं, जिनके एक्टर भी मजेदार रिप्लाई देते रहते हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आता है. वहीं अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, सोनू सूद जल्द ही ‘पृथ्‍वीराज’, ‘फतेह’ और ‘आचार्य’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस भी उनकी इन फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे हैं.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘ये पक्का चालान कटवाएगा और मुझ से ही भरवाएगा’, जब Sonu Sood के फैन ने किया ये अजब-गजब कारनामा

ट्रेंडिंग वीडियो