scriptकपिल के शो में सोनू सूद ने किया बड़ा खुलासा, बताया प्रवासी को घर पहुंचाकर अब ऐसे कर रहे है उनकी मदद | Sonu Sood discusses Overseas Employment App at The Kapil Sharma Show | Patrika News
बॉलीवुड

कपिल के शो में सोनू सूद ने किया बड़ा खुलासा, बताया प्रवासी को घर पहुंचाकर अब ऐसे कर रहे है उनकी मदद

‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान सोनू ने कहा, ‘मजदूरों के लिए यात्रा का इंतजाम करने के दौरान मैंने उनसे पूछा था कि वो वापस कब लौटेंगे या फिर वो वापस लौटेंगे भी या नहीं। इस पर मुझे सभी से एक जैसा जवाब मिलता था कि यदि उन्हें काम मिला तो वो लौट आएंगे।

Jul 30, 2020 / 10:10 am

Shaitan Prajapat

Sonu Sood

Sonu Sood

अनलॉक 2 (Unlock 2) में अब फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग (Shooting of films and TV show) शुरू हो गई है। पूरी सावधानी के साथ निर्माता और कलाकार शूटिंग कर रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (Sony Entertainment Television’s popular comedy show ‘The Kapil Sharma Show’) करीब 4 महीने बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है। पूरे देश के मनोरंजन के वादे के साथ इस वीकेंड दर्शकों को बिल्कुल नए एपिसोड्स (new episodes) के साथ ढेर सारी मस्ती का माहौल मिलेगा। इस समय सोनू सूद (Sonu Sood) सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, जो इस मुश्किल वक्त में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू इस शो के पहले गेस्ट (Sonu will be the first guest of the show) होंगे।


Sonu Sood

अभिनेता सोनू ने न सिर्फ इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद की, बल्कि उनकी आवश्यक जरूरतों के लिए उनकी आर्थिक सहायता भी की। प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने को लेकर सोनू देशभर में चर्चित हो गए हैं। इस शो में उन्होंने अपने प्रवासी रोजगार ऐप को शुरू करने के पीछे का विचार बताया, जो उन्होंने हाल ही में लॉन्च किया है। उन्होंने इससे जुड़े कुछ किस्से भी सुनाए।

Sonu Sood

शो के दौरान जब कपिल ने इस बारे में जानना चाहा तो सोनू ने कहा, ‘मजदूरों के लिए यात्रा का इंतजाम करने के दौरान मैंने उनसे पूछा था कि वो वापस कब लौटेंगे या फिर वो वापस लौटेंगे भी या नहीं। इस पर मुझे सभी से एक जैसा जवाब मिलता था कि यदि उन्हें काम मिला तो वो लौट आएंगे, नहीं तो वो अपने शहर में ही कुछ काम ढूंढ लेंगे। इससे मैं सोच में पड़ गया। मैं खुद इंजीनियरिंग का विद्यार्थी रह चुका हूं और इसलिए मैंने अपनी टीम के साथ इस बात पर काम शुरू किया कि इन मजदूरों को एप के जरिए कैसे काम मिल सकता है। इस एप को तैयार करने में हमें 2-3 महीने लग गए। इस एप पर किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी कुशलता संवार सकता है और किसी दूसरे राज्य में जाकर अपने लायक काम हासिल कर सकता है। जब तक यह एपिसोड प्रसारित होगा, तब तक इस एप के जरिए 1 से 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका होगा। आपको बता दें कि दिनों खबर आई थी कि प्रवासी की मदद पर अभिनेता एक कितान लिखने वाले है। यह उनकी पहली किताब होगी। इस कितान में अभिनेता अपने अनुभव के बारे में बताएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कपिल के शो में सोनू सूद ने किया बड़ा खुलासा, बताया प्रवासी को घर पहुंचाकर अब ऐसे कर रहे है उनकी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो