बॉलीवुड

फैंस ने Sonu Sood को बताया ‘अगला अमिताभ’, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

सोनू सूद (Sonu Sood)मजदूरों की मदद के लिए आगे आए थे
प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers ) के लिए की बसों की व्यवस्था

May 28, 2020 / 08:12 am

Pratibha Tripathi

Fan told ‘next Amitabh’ on Sonu Sood

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Coronavirus) के खतरे को देखते हुए सरकार ने कई कठोर नियम लागू किए थे। सार्वजनिक परिवहन से लेकर उधोगधंधे, बाजार, दुकानें खोलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई थी। हालांकि अब कई जगहों पर लॉकडाउन(Lockdown) के नियमों पर विशेष छूट भी दी गई है। लेकिन काम धंधे बंद होने के चलते प्रवासी मजदूर( Migrant Workers ) अपने-अपने घरों की ओर पलायन कर रहे है। भूख प्यास से परेशान मजदूरों की हजारो किलोमीटर की पैदल यात्रा करते देख बॉलीवुड एक्टर सोनी सूद ( Actor Sonu Sood ) इनकी मदद के लिए आगे आए।

https://twitter.com/SonuSood/status/1264953972713906177?ref_src=twsrc%5Etfw

सोनू सूद (Sonu Sood ) ने प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद करने के लिए काफी मेहनत की। उन्होनें सरकार का मुंह ना देखते हुए अपने खर्चे से बसों का इंतजाम कर उसे गांव तक भेजने की व्यवस्था की थीं।उन्होंने हजारों मजदूरों की आने जाने की व्यवस्था के साथ उनके खाने पीने का भी भरपूर इंतजाम किया। इसके अलावा इस फऱिश्ते ने प्रवासी मजदूरों के लिए (Toll Free Number )एक नंबर भी जारी कर दिया है। ऐसे में सभी लोग उनसे काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है

https://twitter.com/SonuSood/status/1265485014487236616?ref_src=twsrc%5Etfw

सोनू सूद ( Sonu Sood )का इन दिनों (sonu sood tweet) एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दरअसल एक युवक ने सोनू को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘जब सब ठीक हो जाएगा आपको हर रविवार, शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी। लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुंबई घूमने आएंगे वो पूछेंगे कि सोनू सूद ( Sonu Sood Amitabh ) का घर कहां है? अगला अमिताभ।’

https://twitter.com/SonuSood/status/1265597646049128448?ref_src=twsrc%5Etfw

यूजर के इस सवाल का जवाब भी सोनू सूद ने काफी अच्छा दिया। उन्होने कहा कि ‘वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊंगा। बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर।’

https://twitter.com/SonuSood/status/1265494648857989121?ref_src=twsrc%5Etfw

मजदूरो के लिए मसीहा बने सोनू सूद (Sonu Share Helpline Number ) ने अपने मोबाइल फोन का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें लोग उनसे जुड़ने के लिए व्हाट्सऐप मैसेज कर रहे हैं इस मोबाइल फोन के जरिए सोनू सूद के पास लोगों के वीडियो पहुंच जाते है। और सोनू सूद की टीम उस जगह मदद करने के लिए पहुच जाती है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फैंस ने Sonu Sood को बताया ‘अगला अमिताभ’, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.