scriptBirthday Special: गरीबों का देवता, फिल्मों में विलेन, कॉलेज में ही शुरू हुई थी लव स्टोरी, जानें कौन है ये फेमस एक्टर | Sonu Sood Birthday Actor God of poor people villain in films love story started college | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special: गरीबों का देवता, फिल्मों में विलेन, कॉलेज में ही शुरू हुई थी लव स्टोरी, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

Birthday Special: फेमस एक्टर जो चाहते तो हीरो बनना थे पर विलेन बनकर दिलों पर राज करते हैं। इन्हें लोग अपना मसीहा मानते हैं।

मुंबईJul 30, 2024 / 08:49 am

Priyanka Dagar

फेमस एक्टर मना रहे अपना 51वां जन्मदिन

फेमस एक्टर मना रहे अपना 51वां जन्मदिन

Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर की जिंदगी कभी आसान नहीं रही। यह एक मिडिल क्लास फैमिली से है, पर आज अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। 1996 में ये एक्टर मुंबई 5500 रुपए लेकर आए थे, पैसों की तंगी के कारण इन्होंने मॉडलिंग का सहारा लिया। था। हीरो बनने की चाह में बॉलीवुड ने इन्हें विलेन बना दिया और ये विलेन आज जनता के दिल पर राज करता है। हम बात कर रहे हैं। कोरोना में गरीबों के देवता बने सोनू सूद की। सोनू सूद के इतने दीवानें हैं कि हर साल उनके घर के बाहर बर्थडे पर फैंस की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। आइये आज एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं उनकी लव लाइफ और बॉलीवुड जर्नी के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से…

सोनू सूद का आज 51वां जन्मदिन (Sonu Sood Birthday)

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था। एक्टर के पिता कपड़ो की दुकान चलाते थे। उन्हीं पैसों से उन्होंने बेटे को पढ़ाया। सोनू सूद का फिल्मी करियर आसान नहीं रहा। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था, 1996 में मुंबई आए और 1999 में सोनू सूद ने तमिल सिनेमा से करियर की शुरुआत की थी। वहीं, एक्टर ने साल 2002 में ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म उन्हें पहचान साल 2005 में आई फिल्म आशिक बनाया आपने से मिली थी। इसके बाद एक्टर फिल्मी दुनिया में छा गए। सोनू सूद ने दबंग फिल्म में विलेन का रोल निभाया था जिसे जनता ने हीरो से ज्यादा नंबर दिए थे।
यह भी पढ़ें

सनातन धर्म के लिए रणबीर कपूर ने कही बड़ी बात, बोले- भगवान से मांगना…

Sonu Sood Birthday
सोनू सूद की लव लाइफ भी काफी शानदार रही है। इन्होंने अपने कॉलेज के प्यार को जिंदगी भर का साथ बना लिया। सोनू जब नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी। दोनों की नजरें मिलीं और प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। धीरे-धीरे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 25 सितंबर 1996 के दिन सोनू और सोनाली शादी के बंधन में बंध गए। शादी के वक्त सोनू महज 21 साल के थे और तब तक उन्होंने फिल्मों के बारे में तो कुछ भी सोचा ही नहीं था। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: गरीबों का देवता, फिल्मों में विलेन, कॉलेज में ही शुरू हुई थी लव स्टोरी, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो