bell-icon-header
बॉलीवुड

फिल्मों में ‘विलेन’ लेकिन असल जिंदगी में ‘हीरो’, Sonu Sood के कदम की जमकर तारीफ

सोनू सूद (Sonu Sood) ने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुमति लेकर बसों की सर्विस शुरू करवाई। जिसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे से कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए 10 बसें मजदूरों को लेकर निकलीं।

May 12, 2020 / 02:43 pm

Sunita Adhikari

Sonu Sood Arranges Buses For Migrants Workers

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर देश में लॉकडाउन है, लेकिन इसके कारण प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा परेशान हैं। लाखों की संख्या में मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। वैसे तो सोनू सूद जब से देश में कोरोना वायरस फैला है, तभी से लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि के अलावा सोनू सूद ने अपना होटल भी कोरोना वॉरियर्स के लिए खोला था और अब एक्टर ने मजदूरों की परेशानी को समझते हुए उन्हें उनके घर पहुंचाने (Sonu Sood Help Migrants) का काम किया है।
सोनू सूद ने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुमति लेकर बसों (Sonu Sood Arrange Buses) की सर्विस शुरू करवाई। जिसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे से कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए 10 बसें मजदूरों (Sonu Sood Send 350 Migrants) को लेकर निकलीं। इस दौरान खुद सोनू सूद वहां मौजूद थे। उन्होंने मजदूरों को गुड बॉय कहा। घर पहुंचाने के लिए सोनू ने मजदूरों को खाना भी मुहैया करवाया। एक्टर के इस कदम की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है। वहीं बॉलीवुड एक्टर्स ने भी सोनू सूद की सराहना की है।
डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने ट्वीट करते हुए सोनू की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे आप गर्व है मेरे दोस्त। बसों का इंतजाम कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा। संकट की घड़ी में हमें बताता है कि किसके साथ हमें अपनी दोस्ती बरकरार रखनी है।’
https://twitter.com/SonuSood?ref_src=twsrc%5Etfw
एक्टर रोहित रॉय ने लिखा, ‘यह व्यक्ति हमेशा समाज की भलाई के लिए अपना योगदान देते रहते हैं लेकिन कभी इसके बारे में बताएंगे नहीं। यहां तक कि यह तस्वीर भी अंजान व्यक्ति ने भेजी है। मुझे आप पर गर्व है सोनू भाई। आप वाकई में प्रेरणादायक हैं।’
https://twitter.com/SonuSood?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये सोनू सूद हैं, जो प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकारों की परमिशन के बाद घर भेज रहे हैं। एक दयालु इंसान, प्रोफैशनली एक एक्टर, जो किसी और का काम कर रहे हैं क्योंकि इनके पास दिल है। आपको बहुत सारा प्यार और आदर।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्मों में ‘विलेन’ लेकिन असल जिंदगी में ‘हीरो’, Sonu Sood के कदम की जमकर तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.