गायकी के अलावा मिमिक्री और डबिंग आर्टिस्ट तक का काम कर चुके हैं सोनू निगम, जानें उनके बारे में खास बातें
•Jul 25, 2018 / 12:07 pm•
Riya Jain
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक सोनू निगम आज देश की उन गायको में से एक हैं जिनकी आवाज हर किसी के सर चड़ बोलती है। उनका गाया एक-एक गीत लोगों के दिलों में बस जाता है। कभी स्टेज शो से अपने कॅरियर की शुरुआत कर वाले सोनू शादियों और पार्टियों में गाना गाकर अपने पेट का गुजारा करते थे।
बॅालीवुड में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। इस इंडस्ट्री को सोनू ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। पर क्या आप जानते हैं गायकी के अलावा ये मशहूर सिंगर एक्टिंग और मिमकरी में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। पर अफसोस उनकी हर फिल्म सुपर फ्लॅाप फिल्म साबित हुई।
आपको बता दें सोनू निगम ने कई कार्टून फिल्मों में डबिंग की है। सबसे मशहूर डबिंग उन्होंने हॅालीवुड फिल्म अलादिन में की है। इसके अलावा फिल्म रियो में भी उन्होंने बतौर डबिंग आर्टिस्ट काम किया। सोनू निगम को मिमिकरी करने का भी काफी शौक है। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान की डबिंग की हुई है।
सोनू ने 19 साल की उम्र में गायकी को अपना कॅरियर बनाने का सोचा था। तब वह अपने पिता के साथ मुंबई आ गए। उन्होंने हिन्दुस्तानी क्लासिकल गायक उस्ताद गंलाम मुस्तफा खान से प्रशिक्षण लिया।
सोनू निगम ने कई बी और सी ग्रेड फिल्मों में भी गाने गाए हैं। लेकिन वहां उन्हें किसी तरह की सफलता नहीं मिली।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / गायकी के अलावा मिमिक्री और डबिंग आर्टिस्ट तक का काम कर चुके हैं सोनू निगम, जानें उनके बारे में खास बातें