ये वीडियो उस समय का है जब सोनू निगम महज 16 साल के थे यानी लगभग आज से 31 साल पुराना वीडियो सामने आया है। वीडियो में सोनू निगम अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। जानकार इस वीडियो को सन 1989 का बता रहे हैं, ये वीडियो उस वख्त है जब इसमें सोनू निगम अधारशिला अवॉर्ड फंक्शन के मौके पर महाभारत का टाइटल ट्रैक गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देख कर हर कोई सोनू निगम से इम्प्रेस हो रहा है।
सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “यह वीडियो दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम का है जहां मैंने महाभारत का टाइटल सॉन्ग गाकर सुनाया था, वह कार्यक्रम आज भी मेरे मस्तिष्क पटल पर अंकित है, और मेरी अच्छी यादों में से एक है।”
पुराने समय को याद करते हुए सोनू ने लिखा कि, “ये वह दौर था जब हमारे पास यूट्यूब जैसा कोई साधन नहीं था।”
सोनू निगम काफी समय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं, जिस पर उन्होंने यह बात भी कही है कि, “अगर में इस समय भारत आता हूँ तो ऐसे में यह अपने परिवार और पिता को मुसीबत में डालेंगे जैसा होगा, इसी लिए वे भारत आने से परहेज करते रहे थे।