बॉलीवुड

Sonu Nigam ने कहा- मैं नहीं चाहता बेटा इस देश में सिंगर बने इसलिए पहले ही भारत से निकाल दिया है

हाल ही में सोनू निगम का ‘ईश्वर का वो सच्चा बंदा’ हुआ है। ऐसे में इस गाने के प्रमोशन के दौरान सोनू कुछ ऐसा कह गए कि हर जगह उनके बयान की चर्चा हो रही है।

Nov 16, 2020 / 11:02 am

Sunita Adhikari

Sonu Nigam

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन वह अपने किसी न किसी बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सोनू निगम का ‘ईश्वर का वो सच्चा बंदा’ हुआ है। ऐसे में इस गाने के प्रमोशन के दौरान सोनू कुछ ऐसा कह गए कि हर जगह उनके बयान की चर्चा हो रही है। सोनू ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनका बेटा सिंगर बने। इसके बाद सोनू ने कहा कि कम से कम भारत में तो उनका बेटा सिंगर नहीं बनना चाहिए।
मेरे बेटे में काफी खूबियां हैं

हाल ही में सोनू निगम से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनका बेटा भी सिंगर बनना चाहता है? इस पर उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो मैं नहीं चाहता कि वह सिंगर बने कम से कम इस देश में नहीं। वैसे वह अब भारत में नहीं रहता है। वह दुबई में रहता है, मैंने उसे पहले ही भारत से निकाल दिया है।’ सोनू ने आगे कहा कि इस वक्त मेरा बेटा यूएई का टॉप गेमर है। सोनू ने बताया कि यह एक है जिसका नाम फोर्टनाइट है और उनका बेटा इसमें टॉप गेमर है। वह बहुत ही टैलेंटेड बच्चा है जिसमें काफी सारी खूबियां हैं। सोनू निगम ने आगे कहा कि मैं उसे नहीं बताना चाहता हूं कि उसे क्या करना है। आगे देखते हैं कि वह खुद के लिए क्या करना चाहता है।’
दुबई में रहकर किया गाने पर काम

वहीं बात करें सोनू निगम के गाने ‘ईश्वर का वो सच्चा बंदा’ की तो यह वैष्णव जन का हिंदी वर्जन है। सोनू ने दुबई में रहकर ही इस गाने पर काम किया है। सोनू ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने एक पोर्टेबल होम स्टूडियो बनाया है। वहीं मैंने गाना रिकॉर्ड किया और फिर संगीतकार शमीर टंडन को भेजा। हमने दुबई के रेगिस्तान में सीन शूट किए। इसके साथ ही कई धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों के सीन्स को भी इसमें लिया है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sonu Nigam ने कहा- मैं नहीं चाहता बेटा इस देश में सिंगर बने इसलिए पहले ही भारत से निकाल दिया है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.