scriptभला-बुरा बोलने पर सोनू ने लगाई सोना की क्लास, कहा- मर्यादा में हूं, नहीं तो… | sonu nigam give befitting reply to sona mohapatra | Patrika News
बॉलीवुड

भला-बुरा बोलने पर सोनू ने लगाई सोना की क्लास, कहा- मर्यादा में हूं, नहीं तो…

अनु मलिक पर गायिका सोना महापात्रा ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

Dec 20, 2018 / 09:19 pm

Amit Singh

sonu nigam

sonu nigam

गायक सोनू निगम की पाकिस्तान संबंधी टिप्पणी और उनके द्वारा गायक अनु मलिक का बचाव गायिका सोना महापात्रा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपना विरोध जता दिया। इस पर सोनू निगम ने कहा कि ‘हर मुद्दे पर झगड़ा करने की जरूरत नहीं है।’ एक कार्यक्रम के दौरान सोनू इस बारे में बात कर रहे थे कि इन दिनों क्यों कई गानों के रीमिक्स बन रहे हैं। उन्होंने मजाक में था कहा, “कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर मैं पाकिस्तानी होता तो ज्यादा बेहतर होता कम से कम मुझे भारत से काम का ऑफर तो मिलता।’

 

Sonu Nigam

सोनू ने यह भी कहा था, ‘अगर आप कहते हैं कि ‘अनु मलिक ने आज सुबह मुझसे मुलाकात की’ तो यह ठीक है। लेकिन आपने बिना किसी सबूत के आरोप लगाए, इसे भी स्वीकार करें। अगर वह (अनु मलिक) इस पर कुछ बोलना चाहते, तो बहुत कुथ बोल सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’ उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं कहूं कि आपने मेरे साथ बदतमीजी की तो आप कहेंगे की सबूत दिखाओ? लेकिन सबूत तो नहीं है ना। इसके बाद भी लोग आरोप लगाने वालों को सम्मान दे रहे हैं जो अनु मलिक को बदनाम कर रहे हैं। और, आप उनको बैन कैसे कर सकते हैं? किसी की रोजी रोटी को कैसे छीन सकते हैं आप? उनकी फैमिली को क्यों टार्चर करेंगे आप?’

 

Sonu Nigam

अनु मलिक पर गायिका सोना महापात्रा ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। सोनू निगम द्वारा अनु मलिक का बचाव करने के बाद सोना महापात्रा ने सोनू के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि सोनू की इस तरह की बातों को सुनकर उन्हें धक्का लगा। संगीतकार राम संपत की पत्नी सोना ने ट्विटर पर लिखा, “एक करोड़पति का काम चला गया तो इतनी सहानुभूति? इतनी सहानुभूति उसके परिवार के ‘उत्पीड़न’ के प्रति जिसके पास ढेरों विशेषाधिकार हैं? उन तमाम लड़कियों और महिलाओं का क्या जिनका उसने उत्पीड़न किया? इतनी सारी लड़कियों की गवाही क्या उसके अपराध को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं? अकेल मैं नहीं, कोई सौ महिलाएं और पुरुष अनु मलिक के निंदनीय व्यवहार की गवाही दे सकते हैं।”

 

Sonu Nigam

सोनू की पाकिस्तान संबंधी टिप्पणी पर सोना ने कहा, ‘क्या अरिजीत सिंह, बादशाह, विशाल ददलानी पाकिस्तान से हैं? आपको आपके हिस्से की प्रसिद्धि मिली है। भारत में बिना किसी अपवाद के हर तीन-चार-पांच साल में एक ‘पुरुष सुपरस्टार’ उभरता है। तो, पाकिस्तानी कलाकारों पर दोष न लगाएं और कला और संगीत का घालमेल राजनीति और विचारधारा से ना करें।’

 

Sonu Nigam

इसके बाद सोनू ने ट्वीट किया, ‘ट्विटर पर सम्मानित महिला जो ट्विटर पर उलटी कर रही है, किसी ऐसे शख्स की पत्नी है जिसे मैं अपना बेहद करीबी मानता हूं, भले ही वह रिश्ते को भूल गई हैं, मैं मर्यादा बनाए रखना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कोई जानवर ही होगा, जो मीटू मूवमेंट (यौन शोषण के खिलाफ अभियान) का सर्पोट नहीं करता होगा।’

 

Sonu Nigam

सोनू ने एक बयान में कहा, ‘इतिहास में लंबे समय से महिलाएं उत्पीड़न का शिकार रही हैं। समय बिलकुल आ गया है कि उनसे संपत्ति और ट्राफी की तरह व्यवहार बंद किया जाए। अब वे पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘तो, आरोप लगाना सही है..लेकिन सजा देना? यह कैसे सही हुआ? सजा देना तो कानून का काम है।’

 

Sonu Nigam

उन्होंने कहा, हर मुद्दे पर हमेशा के लिए झगड़ने की जरूरत नहीं है। सकारात्मक पक्ष को देखो। पुरुषों ने अब महिलाओं के साथ ‘व्यवहार’ करना सीखा है। कुछ मजबूत महिलाओं के बलिदान ने जादू किया है और यह वर्तमान और भविष्य में शांतिपूर्ण और सुरक्षित कार्य वातावरण के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भला-बुरा बोलने पर सोनू ने लगाई सोना की क्लास, कहा- मर्यादा में हूं, नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो