जानिए क्या है मामला? (Sonu Nigam angry on CM Bhajanlal)
सोनू राइजिंग राजस्थान में परफार्म करने पहुंचे थे। शो के बीच ही राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कुछ मंत्री शो के बीच से उठकर चले गए। सोनू निगम ने इसे न केवल एक गायक बल्कि मां सरस्वती का भी अपमान बताया है। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्री भी थे। लेकिन शो के दौरान ही मुख्यमंत्री और कुछ अन्य लोग उठकर चले गए। उनके जाने के बाद अन्य मेहमान भी कार्यक्रम छोड़ने लगे।सोनू निगम ने वीडियो में क्या कहा? ( Sonu Nigam Viral Video)
सोमवार को इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में सोनू निगम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा,“मैं जयपुर के कॉन्सर्ट से लौट रहा हूं। इस कार्यक्रम में दुनियाभर के लोग राजस्थान की शान बढ़ाने आए थे। सीएम साहब और कुछ मंत्री भी मौजूद थे। मैंने देखा कि शो के बीच में वे उठकर चले गए। उनके बाद अन्य लोग भी चले गए।”
“मां सरस्वती का अपमान न करें”
सोनू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अगर आप अपने आर्टिस्ट का सम्मान नहीं करेंगे, तो कोई और क्यों करेगा? मैंने विदेशों में ऐसा कभी नहीं देखा। अगर आप इतने व्यस्त हैं और शो के बीच में उठकर जाना पड़ता है, तो बेहतर होगा कि आप आए ही मत। ऐसा करना सिर्फ गायक का नहीं, बल्कि मां सरस्वती का भी अपमान है।” यह भी पढ़ें
Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद इन्हें डेट कर रही हैं Malaika Arora, फैंस के लिए शेयर की स्पेशल फोटोज
“महान लोग हैं, तो समय न बर्बाद करें”
सोनू ने अपनी बात खत्म करते हुए नेताओं और मंत्रियों से अपील की, “आप लोग महान हैं। आपके पास कई ज़रूरी काम हैं। लेकिन शो में आकर और फिर बीच में उठकर चले जाना गलत संदेश देता है। अगर आपका समय कीमती है, तो ऐसे कार्यक्रमों में आना ही मत। यह न केवल गायक के लिए अपमानजनक है, बल्कि कला का भी अनादर है।” यह भी पढ़ें