कैलाश खेर ने कहा, “बिहार आए हैं। यह भगवान की धरती और ऐतिहासिक नगरी है। बिहार में जब भी किसी उत्सव में हम आते हैं तो लगता है कि यहां जिंदगी जीने का उत्सव मनाने वाले लोग रहते हैं। यहां जिंदगी को ढंग से जीने के लिए लोग जाने जाते हैं।”
सोनपुर मेला की क्या है खासियत
सोनपुर मेला के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक पौराणिक मेला है, जहां सुई से लेकर जहाज तक मिलता है। सोनपुर ऐसा मेला है, जहां इस बार अहनद नाद गूंजेगा। यह काफी प्राचीन मेला है। इस सोनपुर मेला लाइव कंसर्ट में भगवान गवाएंगे और ‘हर हर नाथ’ गूंजेगा कैलाश खेर और कैलाश लाइव कंसर्ट होगा।” इसके साथ ही कैलाश खेर ने प्रभास स्टारर ‘बाहुबली’ का मशहूर गाना ‘जय जयकारा’ भी सुनाया। कैलाश खेर का बिहार से खास रिश्ता है। गायक इससे पहले भी कई बार बिहार में प्रस्तुति दे चुके हैं। साल 2022 में वह बक्सर पहुंचे थे और एक से बढ़कर एक गाने गाए थे।