अभी हाल ही में सनी अपने बेटे अशर के साथ नजर आई थीं। उनके बेटे की तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के साथ उनके हमशक्ल होने की बात कह दी। क्योकि सनी(Sonny Leone) के बेटे अशर की शक्ल तैमूर से काफी मिलती-जुलती है। सनी से जह एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तो उन्होनें इस मामले में अपनी राय रखी है।
सनी ने कहा कि जहां तक तैमूर और अशर के हमशक्ल होने की बात है तो मुझे लगता है कि जब बच्चे छोटे होते है तो सभी एक जैसे क्यूट गोल मटोल से लगते है। और संजोग से यो दोनों भी कुछ हद तक एक जैसे ही दिखते हैं। दोनों गोलू-मोलू हैं और दोनों का लंबा चेहरा है पर बच्चे तो बच्चे होते हैं और मुझे तो नहीं लगता कि दोनों एक जैसे दिखते हैं। मुझे लगता है कि दोनों बेहद क्यूट हैं. मुझे लगता है कि करीना-सैफ और हम काफी लकी पेरेंट्स हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी इन दिनों एमटीवी में आने वाले शो ‘स्प्लिट्सविला’ के 11वें सीजन में व्यस्त हैं। इसके अलावा उन्होनें अभी हाल ही में रिलीज हुई ‘अर्जुन पटियाला’ में उनका आयटम नंबर के रूप में नजर आई थीं।