क्यों नहीं मुहैया 16-40 तक के लोगों के लिए वैक्सीन?
दरअसल, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने वैक्सीन के लिए तय की गई उम्र पर सवाल उठाया है। इस ट्वीट में सोनी राजदान लिखती हैं कि जब यह बात सच है कि 16 से लेकर 40 की उम्र तक के लोग बाहर जा रहे हैं। बार और नाइटकल्ब में कुछ लोग बिना मास्क पहने काम कर रहे हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि क्यों कि वह पहले टीका क्यों नहीं प्राप्त होता। इस ट्वीट में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी टैग किया है।
नेपोटिज्म पर बोलने वालों को Alia की मां Soni Razdan ने दिया करारा जवाब, कहा- तुम्हारे बच्चे इंडस्ट्री में आएंगे तो क्यो रोक दोगे?
फिल्म स्टार्स को वैक्सीन लगवाने की भी कर चुकी हैं मांग
आपको बता दें इससे पहले भी सोनी राजदान ट्वीट कर वैक्सीन लगवाने पर अपनी प्रतिक्रिया रख चुकी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वैक्सीन सबसे पहले फिल्मी कलाकारोे को दी जानी चाहिए। सोनी राजदान ने कहा था कि एक्टर मास्क नहीं पहन सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले प्राथमिकता उन्हें देनी चाहिए। जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।