फिल्म का ‘हवा सिंह’ का फर्स्ट लुक आया सामने, दबंग खान ने शेयर किया पोस्टर दरअसल, सोनम ने सूरज की जो तस्वीर ट्वीटर पर साझा किया था उसपर बिग बी (Big B) ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो चिक्की का क्लोजअप लग रहा है… लोनावला वाली चिक्की।’ इस कमेंट के साथ ही अमिताभ ने एक इमोजी भी जोड़ा था। अमिताभ के इस कमेंट को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। खुद सोनम ने इस कमेंट को लाइक करते हुए लिखा- हाहाहाहा यमी…
बता दें हाल ही में हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) क्रिकेट मैच में भारत को मिली शानदार जीत पर भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट किया था। बिग बी ने देश की जीत पर लिखा था कि ‘T-20 में न्यूजीलैंड का भारत (IND Vs NZ) के साथ हुए मुकाबले में सूपड़ा साफ। यह 5वां टी20 क्या खेल था। भारत की बी टीम ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दी. भारत को ढेर सारी बधाइयां। यह ऐतिहासिक है’