बॉलीवुड

सोनम कपूर ने पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस, प्रिंट देख भड़के लोगों ने कर दिया ट्रोल

सोनम कपूर की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कई बार वह अपने फैशन सेंस के कारण काफी सराहना भी पाती हैं। लेकिन कई मौकों पर वह ट्रोल भी हो जाती हैं।

Oct 04, 2021 / 04:30 pm

Sunita Adhikari

sonam kapoor

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोनम ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन फिल्मों से ज्यादा वह अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें इंडस्ट्री की फैशनिस्टा कहा जाता है। वह अपने स्टाइलिश लुक और फैंशन सेंस से बॉलीवुड में नए ट्रेंड सेट करती हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कई बार वह अपने फैशन सेंस के कारण काफी सराहना भी पाती हैं। लेकिन कई मौकों पर वह ट्रोल भी हो जाती हैं। अब सोनम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह काफी अजीबो-गरीब ड्रेस में नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब सोनम ने अपनी लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह रोक्संडा इलिनसिक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ड्रेस पर एक फीमेल का फिगर बना हुआ है। एक्ट्रेस अपनी इस ड्रेस को बड़े ही स्टाइल में फ्लॉन्ट कर रही हैं।
उनकी इस ड्रेस को लैंगिक समानता के सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है। इस ड्रेस के साथ सोनम ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है। उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, “मेरे दोस्त आएशा भारती पस्रिचा और सरन पस्रिचा पिछले 5 सालों से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे मैसन एस्टेले कहा जाता है। उन्होंने अपनी मेहनत का फल पाने का बाद मुझे डिनर के लिए बुलाया।” उनकी इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया।
कई लोगों ने उनकी तुलना एक्टर रणवीर सिंह से कर डाली। किसी ने उनसे कहा कि इस ड्रेस को पहनकर रात को बाहन न निकलें वरना कोई डर जाएगा। बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन अपने आउटफिट को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं। ये फिल्म साल २०१९ में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ दलकीर सलमान लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनम कपूर ने पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस, प्रिंट देख भड़के लोगों ने कर दिया ट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.