उनकी इस ड्रेस को लैंगिक समानता के सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है। इस ड्रेस के साथ सोनम ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है। उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, “मेरे दोस्त आएशा भारती पस्रिचा और सरन पस्रिचा पिछले 5 सालों से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे मैसन एस्टेले कहा जाता है। उन्होंने अपनी मेहनत का फल पाने का बाद मुझे डिनर के लिए बुलाया।” उनकी इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया।
कई लोगों ने उनकी तुलना एक्टर रणवीर सिंह से कर डाली। किसी ने उनसे कहा कि इस ड्रेस को पहनकर रात को बाहन न निकलें वरना कोई डर जाएगा। बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन अपने आउटफिट को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं। ये फिल्म साल २०१९ में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ दलकीर सलमान लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।