बॉलीवुड

‘FAKE’ साबित हुई सोनम कपूर की मां बनने की खबर, लूज टॉप पहनने की वजह से हुई गलतफहमी

बेबी बंप के साथ वायरल हुई सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) की तस्वीर
पति आनंद आहूजा ( Anand Ahuja ) ने सोशल मीडिया पर की थी शेयर
वायरल तस्वीर का सच आया सामने

Mar 22, 2020 / 02:40 pm

Shweta Dhobhal

तस्वीर में दिखा सोनम कपूर का बेबी बंप

नई दिल्ली। सेल्फ आइसोलेशन में अपने पति संग रह रही एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) अपने बेबी बंप को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, सोनम के पति आनंद आहूजा ( Anand Ahuja ) ने अपने इंस्टाग्राम पर खिड़की पर खड़ी सोनम की एक तस्वीर को शेयर किया था। तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है मानो सोनम कपूर मां बनने वाली है। तस्वीरों में उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है। सोनम की मां बनने की खबरें आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई है। लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है।

दरअसल, सोनम कपूर की मां बनने वाली खबरें बिल्कुल झूठी है। जी हां, आप देख सकते हैं कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन तस्वीरों में सोनम कपूर लूज वाइट टॉप पहने नज़र आ रही हैं। बस इसे देख लोगों को ऐसा लग रहा है कि सोनम जल्द ही गुड न्यूज़ देने वाली है। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अभिनेत्रियों की फेक मां बनने की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कई ऐसी फेक खबरें सामने आ चुकी हैं।

Sonam Kapoor

बता दें एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) की लाडली सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) की फिल्म संविरयां ( Sawariya ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनम की फिल्म नीरजा ( Neerja ) सिनेमाघरों में सुपरहिट हुई थी। बता दें उन्हें लॉस्ट बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ ( The Zoya Factor ) में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘FAKE’ साबित हुई सोनम कपूर की मां बनने की खबर, लूज टॉप पहनने की वजह से हुई गलतफहमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.