दरअसल, सोनम कपूर की मां बनने वाली खबरें बिल्कुल झूठी है। जी हां, आप देख सकते हैं कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन तस्वीरों में सोनम कपूर लूज वाइट टॉप पहने नज़र आ रही हैं। बस इसे देख लोगों को ऐसा लग रहा है कि सोनम जल्द ही गुड न्यूज़ देने वाली है। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अभिनेत्रियों की फेक मां बनने की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कई ऐसी फेक खबरें सामने आ चुकी हैं।
बता दें एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) की लाडली सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) की फिल्म संविरयां ( Sawariya ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनम की फिल्म नीरजा ( Neerja ) सिनेमाघरों में सुपरहिट हुई थी। बता दें उन्हें लॉस्ट बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ ( The Zoya Factor ) में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।