ये भी पढ़ें: अभिनेता पंकज त्रिपाठी की एक हां के लिए जान्हवी कपूर ने माँगी मन्नत, छोड़ दिया था नॉनवेज खाना
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने कैप्शन में लिखा है,सबसे ज्यादा इंस्पायरिंग, सबको समझने वाले, परिवार में सबसे युवा व्यक्ति। मुझे हमेशा सपोर्ट करने और साथ में एक पिलर की तरह खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हैप्पी 21@anilskapoor #ForeverYoung #HappyBirthday।’ फोटो में आप देख सकते हैं कि अनिल कपूर के साथ उनकी दोनों बेटियां मौजूद हैं और पापा संग केक कट कर रही है। यहीं नहीं अनिल कपूर के बर्थडे पर उनकी वाइफ सुनीता कपूर (Sunita Kapoor)ने भी तस्वीर को शेयर करते उनके लिए स्पेशल महसूस करवाया।
आपको बता दें कि हाल ही में अनिल कपूर मल्टीस्टारर फिल्म ‘पांगलपती’ (Pagalpanti) में नज़र आए थे। इससे पहले अनिल कपूर ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ (Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga) और ‘टोटल धमाल’ (Total Dhamaal) में नज़र आए थे। वहीं अब जल्द ही अनिल कपूर ‘मलंग’ (Malang) फिल्म में नज़र आएंगे।