लेकिन अब सोनम दोनों के बीच की इस लड़ाई को खत्म करना चाहती हैं। इसलिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संदीप खोसला की भांजी सुदामिनी मट्टू की शादी में सोनम कपूर की मम्मी सुनीता कपूर और ऐश्वर्या की मुलाकात हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस पार्टी में सुनीता कपूर ने ऐश को सोनम की शादी के लिए इनवाइट किया था।कुछ दिनों बाद सोनम ने ऐश्वर्या को फोन किया । दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद ऐश्वर्या ने सोनम के इनविटेशन को स्वीकार कर लिया। ऐश, अभिषेक और श्वेता को जहां सोनम कपूर ने इनवाइट किया। वहीं, अमिताभ और जया बच्चन को अनिल कपूर ने इनवाइट किया।


इसके अलावा हाल में सोनम की मेहंदी सेरेमनी हुई। इस दौरान बहन रिया और कजिन शनाया, खुशी और जाह्नवी भी हाथों में मेहंदी लगाए नजर आईं। प्रोग्राम सोनम के 35 करोड़ के आलीशान अपार्टमेंट में संपन्न हुआ जो बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इस अपार्टमेंट का बैंक्विट एरिया करीब 7 हजार स्क्वॉयर फुट में फैला है।