सोनम कपूर को लगा था गहरा सदमा (Sonam Kapoor And Anand Ahuja)
सोनम कपूर की शादी 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से हुई थी। शादी के 4 साल बाद कपल के घर बेटे वायु का जन्म हुआ। मां बनने के बाद सोनम कपूर का वजन अचानक बढ़ गया था। सोनम कपूर ने एक फैशनेबल पर्निया पॉडकास्ट में बताया, “जब मैंने वायु को जन्म दिया तो मेरा वजन 35 किलो बढ़ गया था। इससे मैं काफी परेशान हो गई थी। जब आप मां बनती हैं तो सारी जिम्मेदारियां आप पर आ जाती हैं। बच्चे की देखभाल के अलावा आप खुद के खाने-पीने और वर्कआउट का भी ध्यान नहीं रख पाती। इन चीजों से निकलने में मुझे डेढ़ साल लगा, तब मुझे एहसास हुआ कि यह एक नॉर्मल चीज है। हर समय आप एक जैसी नहीं रह सकती। जैसे-जैसे आपकी जिंदगी बढ़ती है, उसमें लोग आते हैं वैसे-वैसे दिक्कत भी आती है। यह भी पढ़ें