
'वो दिन में कभी नहीं भूल सकती, मैं रातभर रोती रही....'- जानें सोनाली बेंद्रे की उस काली रात का भयानक राज
बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Sonali Bendre कुछ वक्त पहले ही कैंसर से जंग जीतकर घर लौटीं हैं। तभी से उन्हें लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल में शो 'BFF' के दौरान सोनाली बेंद्रे ने अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने उस रात के बारे में भी बताया जब उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था।
सोनाली ने बताया कि जिस दिन उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था वह रात पर भर रोती रहीं। सोनाली ने कहा, 'उस वक्त ऐसा लगा मानो आपको किसी तेज रफ्तार ट्रेन ने धक्का दिया हो।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा,' पूरी रात मैंने इस सच को स्वीकार किया। जब सुबह हुई तो मैंने फैसला लिया कि आज के बाद रोनाधोना बंद। अब से केवल खुशी होगी। मैंने सूरज उगते हुए देखा उसकी तस्वीर ली और अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर किया और कहा 'Girls, switch on the sunshine'।'
सोनाली ने बताया की इस मुश्किल वक्त में उनकी सहेलियों, पति और परिवार ने बहुत साथ दिया। सोनाली ने कहा, 'गोल्डी और मैं पिछले 16 सालों से साथ हैं। जब मुझे मेरी बीमारी का पता चला तो मैंने जाना कि मेरी जिंदगी में सबसे अहम वही हैं और मुझे उनकी सबसे ज्यादा परवाह है।' उन्होंने बताया कि गोल्डी ने कहा था, 'इस दिन के साथ आगे बढ़ते हैं, आज के दिन को जीते हैं।' इसी से #OneDayAtATime हैशटैग आया।
Published on:
03 May 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
