मुंबई। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा रीयल लाइफ में भी दबंगई दिखाने से नहीं चूकती। मजाल है कि कोई उन्हें कुछ उटपटांग कह दे और यदि कह भी दे तो उसकी खैर नहीं। कुछ ऐसा नजारा ट्विटर पर देखने को मिला। टि़्वटर पर एक शख्स ने कुछ अजीबोगरीब फरमाइश कर डाली। अब सोनाक्षी ठहरीं शॉटगन शत्रुघन सिन्हा की बेटी…खामोश कैसे रहतीं। पहले जानते हैं शख्स की फरमाइश… – सोना, हम लोगों को आप अपनी बॉडी कब दिखाओगी? – आप बिकिनी कब पहनने वाली हो? सोनाक्षी का जवाब – यह सवाल अपनी मां-बहन से करो। – मुझे बताना कि उन्होंने तुम्हें क्या जवाब दिया। इस हॉट-टॉक बातचीत का स्क्रीनशॉट सोनाक्षी ने ट्विपर पर पोस्ट भी किया। हालांकि बाद में सोनाक्षी ने ट्वीट कर कहा- मैं ट्वीट डिलीट कर रही हूं, क्योंकि उस शख्स ने माफी मांग ली है। मुझे आशा है कि वह और उसके जैसों को अच्छा सबक मिल गया होगा कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है, चाहे वे किसी भी प्रोफेशन से क्यों न हों। गोयाकि दबंग फेम अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा रीयल लाइफ में भी काफी दबंग है। वह अच्छी तरह जानती हैं कि मनचलों को जवाब कैसे देना है। Im deleting the tweet because he apologized. I hope he and his type learnt a good lesson in respecting women, no matter which profession.— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 8, 2016