बॉलीवुड

सोनाक्षी को ‘अप्रेल फूल’ बनाया इस एक्टर ने, रोती रहीं घंटों तक

अजय ने मुझे गाजर का हलवा बता कर मिर्ची का पेस्ट खिलाया था।

Mar 31, 2018 / 03:56 pm

Preeti Khushwaha

sonakshi sinha

साल में एक दिन ऐसा आता है जिस दिन लोग दूसरों के साथ प्रेंक करते हैं। यह तारीख है 1 अप्रेल। इस दिन को ‘अप्रैल फूल डे’ के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खूब एंजॉय करते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 1 अप्रेल को अपने साथ हुए मजाक के बारे में बताया।
19 साल पहले के गेटअप से मिलता है अमिताभ का ये नया मूवी लुक

बॉलीवुड में पहला किस सीन दिया था देविका रानी ने, बोल्ड एक्ट्रेस कहने लगे थे लोग

अजय ने आॅफर किया गाजर का हलवा:
सोनाक्षी ने ‘LOL APRIL’ नाम के शो के दौरान बताया, ‘मैं अपनी एक फिल्म की शूटिंग पटियाला में अजय के साथ कर रही थी। उसी दौरान मैं अजय और फिल्म की पूरी टीम के साथ डिनर के लिए गई थी। इस दौरान अजय ने मुझे गाजर का हलवा दिया और खाने को कहा।’
मीडिया को देखकर पहले जीभ निकाली, फिर जोर-जोर से रोेने लगे तैमूर

कपिल शर्मा का यह कॉमेडियन 4 महीने से गायब, दोस्त ने ढूंढने की लगाई गुहार

गाजर का हलवा बता खिलाया मिर्ची का पेस्ट:
सोनाक्षी ने बताया, ‘मुझे गाजर का हलवा बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बावजूद मैंने उनके कहने पर बिना कुछ सोचे एक चम्मच हलवा चखा। दिखने में तो वो गाजर का हलवा था लेकिन असल में गाजर का हलवा नहीं बल्कि मिर्ची से बना पेस्ट था।’
श्रीदेवी की दोनों बेटियां पहुंची भंसाली के आॅफिस, क्या मिल गया उनकी फिल्म में रोल?

‘बागी 2’ की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के ‘बैड ब्वॉय’ से लेकर ‘खिलाड़ी कुमार’ आए नजर

लगातार निकलते रहे आंखों से आंसू:
वह बताती हैं, ‘मिर्ची वाला हलवा खाने के बाद मेरी जो हालत हुई मैं बयां नहीं कर सकती। मेरी आंखों से आंसू लगातार निकलते रहे। मैं उस किस्से को कभी नहीं भूल पाएंगी। उस दिन को याद कर आज भी मैं डर जाती हूं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनाक्षी को ‘अप्रेल फूल’ बनाया इस एक्टर ने, रोती रहीं घंटों तक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.