
Sonakshi and Akshay
बॉलीवुड में आजकल ज्यादातर अभिनेत्रियों को एक्सपोज करने पर मजबूर होना पड़ता है। आजकल की फिल्मों में 'किस' और 'इंटीमेट' सीन आम बात हो गई है। ऐसे में अभिनेत्रियां भी फिल्म की डिमांड को देखते हुए इंटीमेट सीन देने में कोई परहेज नहीं करतीं। लेकिन अभी भी कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो कि पर्दे पर बोल्ड सीन देना तो दूर किस सीन भी नहीं करती। इनमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम शामिल है। बता दें कि आज सोनाक्षी अपना बर्थडे मना रही हैं। सोनाक्षी का जन्म 2 जून, 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत फिल्म 'दबंग' से की थी। पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई।
सोनाक्षी सिन्हा ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन देने से परहेज करती हैं। कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त ये बात उनके कॉन्ट्रैक्ट में होती है। अभिनेत्री का कहना है कि वह कभी बिकीनी और किस सीन नहीं करेंगी। सोनाक्षी ने 2005 की फिल्म ‘मेरा दिल लेकर देखो’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन करके कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत की। बाद में वह एक्टिंग में आईं।
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी का वजन काफी ज्यादा था और वह मोटी थीं। उनका वजन 90 किलो था। लेकिन जब उन्हें फिल्म 'दबंग' आॅफर हुई तो उन्होंने अपना वजन कम किया। उन्होंने स्विमिंग, योगा करके अपना 30 किलो वजन कम किया था।
Published on:
02 Jun 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
