सोना महापात्रा ने शहनाज गिल पर कटाक्ष करते हुए हाल ही में एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा , ‘ट्विटर पर शहनाज का रिस्पेक्ट वाला एक्ट देख मुझे वो बात याद आ रही है जब उन्होंने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाले शख्स साजिद खान का खुलेआम समर्थन किया था। अच्छा होता अगर उन्होंने थोड़ी रिस्पेक्ट उस वक्त अपनी बहनों के लिए भी दिखा दी होती।’
इस ट्वीट के बाद शहनाज के फैंस ने सोना को काफी ट्रोल किया। अब ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए सोना महामात्रा ने एक और ट्वीट किया है।’ अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने शहनाज के करियर पर ही सवालियां निशान लगा दिया।
यह भी पढ़ें
अवॉर्ड फंक्शन में अचानक आलिया भट्ट लोगों से मांगने लगीं फोन
उन्होंने लिखा, ‘पहले जैकलीन और अब शहनाज के सपोर्ट में खड़े होने ट्रोलर्स को एक बात बताना चाहूंगी। मुझे नहीं पता कि शहनाज के अंदर कौन सा स्पेशल टैलेंट है। छोटे-मोटे रियलिटी शोज वाले फेम के अलावा उनके पास है ही क्या। मैं ऐसी महिलाओें को जानती हूं जो रोल और मनी के लिए ऐसे शॉर्टकर्ट्स अपनाती हैं।’इसपर शहनाज के फैंस आगबबूला हो गए और सिंगर को खरी खोटी सुनाने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘सोना काश आपके पास उन लोगों के लिए कोई जवाब होता, जो सच में साजिद खान को सपोर्ट कर रहे हैं, उनके पैर छू रहे हैं उन्हें गले लगा रहे हैं। तुम उन्हें कुछ क्यों नहीं कहती?’
एक यूजर ने लिखा, ‘बहन को नीचा दिखाकर बहनचारे की बात कर रही हो। काश आपके मन में बहन के लिए सम्मान होता।’
एक अन्य ने लिखा, ‘साजिद के लिए आपका स्टैंड सोच समझकर नहीं होना चाहिए। उस चैनल के खिलाफ क्यों नहीं आवाज उठाई जो उन्हें शो पर लाया था। वो लोग जो अब भी उनके साथ पार्टी कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि आप सिर्फ शहनाज को टार्गेट करना चाहती हैं।’
सोना महापात्रा के दूसरे ट्वीट पर भी फैंस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। फैंस का कह रहे हैं कि शहनाज के नाम पर पॉपुलैरिटी लेना बंद करें।
एक अन्य ने लिखा, ‘साजिद के लिए आपका स्टैंड सोच समझकर नहीं होना चाहिए। उस चैनल के खिलाफ क्यों नहीं आवाज उठाई जो उन्हें शो पर लाया था। वो लोग जो अब भी उनके साथ पार्टी कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि आप सिर्फ शहनाज को टार्गेट करना चाहती हैं।’
सोना महापात्रा के दूसरे ट्वीट पर भी फैंस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। फैंस का कह रहे हैं कि शहनाज के नाम पर पॉपुलैरिटी लेना बंद करें।
यह भी पढ़ें