सोना ने साफ किया है कि उन्होंने सचिन की आलोचना नहीं की। वह सिर्फ सोनी टीवी की सच्चाई बता रही थीं। सचिन ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स की तारीफ की थी। अब इसी सोना ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि ‘ये सच नहीं हैं। एक नेशनल हीरो का ट्विटर हैंडल कॉमर्शियल मार्केटिंग के लिए सोनी टीवी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। ये जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने इंडियन आइडल में जज के रूप में एक सीरियल यौन अपराधी को बहाल किया है।’
वहीं सोना एक और ट्वीट में लिखा- ‘किसी से सवाल पूछना भड़काना नहीं कहलाता है। ये जनतंत्र की बुनियाद है। क्लिक बेट हेडलाइंस बनाकर पब्लिक को विचलित न करें। अनु मलिक, एक यौन शिकारी, इंडियन आइडल का जज? अगर आपकी हेडलाइन होती तो बेहतर होता।’
अब आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने क्या ट्वीट किया था। दरअसल, सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के गानों से सच में दिल छू लिया है, राहुल, चेल्सी, दिवस और सनी देश के अलग-अलग भागों से आते हैं, लेकिन कई मुश्किलों के बावजूद संगीत के लिए इनके पास जुनून और समर्पण है। मुझे भरोसा है कि ये सभी लंबा सफर तय करेंगे।’ इसी पर सोना महापात्रा ने रट्विट कर सचिन से कुछ सवाल पूछे। सोना ने रट्विट कर लिखा, ‘प्रिय सचिन, क्या आप उन महिलाओं और लड़कियों की MeToo कहानियों से वाकिफ हैं। पिछले साल अनु मलिक ही इस जज के शो थे और इस दौरान कई गंभीर आरोप उन पर लगाए गए थे। इतना ही नहीं इसमें उनकी अपनी प्रड्यूसर भी शामिल थीं। क्या यह बात मायने नहीं रखता या किसी को छूता नहीं है?