बॉलीवुड

महमूद: जिस अमिताभ को बनाया महानायक उसी ने अंतिम समय में किया ऐसा..

महमूद ने बताया था कि कैसे अमिताभ ने उन्हें उनके आखि‍री दिनों में नजरअंदाज किया।

Jul 23, 2018 / 03:51 pm

Mahendra Yadav

Amitabh and Mehmood

हिंदी सिने जगत में महमूद एक ऐसा नाम है, जिन्होंने कई नायकों को महानायक बनाया। इनमें अमिताभ का नाम भी शामिल है। अमिताभ बच्चन, महमूद को अपना गॉड फादर मानते थे। अमिताभ को फिल्मों में लाने का श्रेय महमूद को ही जाता है। जब अमिताभ इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे और उन्हें कोई भी उन्हें जानता था तब महमूद ने अपने घर पनाह देकर उन्हें कई फिल्मों में काम दिलवाया।

अमिताभ को काम सिखाने वाला बाप:
महमूद ने खुद आखि‍री के दिनो में अपने वीडियो मैसेज ये बात कही थी कि अमिताभ उनके बेटे हैं। महमूद ने इस मैसेज में कहा था,’जब इनसान को सक्सेस मिलती है तो उसके दो बाप हो जाते हैं एक पैदा करने वाला बाप तो दूसरा कमाना सिखाने वाला बाप तो मैं अमिताभ का वो बाप हूं जिसने उसे कमाना सिखाया।’

आखिरी दिनों में अमिताभ ने किया नजरअंदाज:
महमूद यह दुख अपने साथ इस दुनिया से ले गए कि अमिताभ ने उन्हें आखिरी दिनों में नजरअंदाज किया। महमूद ने अमिताभ के इंडस्ट्री में 25 साल ‍पूरे होने पर उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए बधाई थी। इसी वीडियो में उन्होंने एक हैरान और दुखी कर देने वाली बात का खुलासा भी किया। महमूद ने बताया था कि कैसे अमिताभ ने उन्हें उनके आखि‍री दिनों में नजरअंदाज किया।

 

किसी और के साथ ऐसा मत करना:

महमूद ने वीडियो मैसेज में बताया था कि जब मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बाय पास सर्जरी के लिए भर्ती हुई थे तो उसी दौरान अमिताभ के पिता भी उसी अस्पताल में भर्ती थे। अमिताभ अपने पिता को देखने तो आए लेकिन महमूद को एक बार भी नहीं मिले और ना ही कोई मैसेज भेजा। अमिताभ की इस नजरअंदाजगी ने महमूद को दुखी किया लेकिन एक बाप के नाते उन्होंने अपने बेटे की गलती को माफ कर दिया लेकिन ये जरूर कहा था,’मैं तो बाप था इसलिए माफ कर दिया किसी और के साथ ऐसा कभी मत करना।’
 

मीना कुमारी को सिखाते थे टेबल टेनिस:
कॉमेडियन महमूद ने उस दौर की फेमस एक्ट्रेस मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने की नौकरी भी थी। टेनिस सिखाते सिखाते महमूद का दिल मीना कुमारी की बहन मधु पर आ गया और बाद में खुदकुशी की धमकी देकर शादी भी की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / महमूद: जिस अमिताभ को बनाया महानायक उसी ने अंतिम समय में किया ऐसा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.