
smriti irani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश के बड़े राजनेताओं ने शिरकत की थी। बॉलीवुड सेलेब्स भी मोदी के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे थे। सिंगर आशा भोसले भी गुरुवार को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस समारोह के बाद आशा भोसले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वो भीड़ में फंस गई थी और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।
आशा ने ट्विटर पर स्मृति ईरानी के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पीएम शपथ समारोह के बाद में मैं भीड़ में फंस गई थी। स्मृति ईरानी को छोड़कर कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया। स्मृति ने मेरी हालत देखी और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित घर पहुंच जाऊं। वह परवाह करती हैं और इसलिए वह जीती हैं।' स्मृति ने भी इस ट्वीट के रिप्लाई में उन्होंने हाथ जोड़े हुए एक इमोजी शेयर किया।
बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था। इस भव्य समारोह में तकरीबन 8 हजार लोगों के शामिल होने की खबर है। सेरेमनी का समापन लगभग रात 9 बजे हुआ। इस समारोह में कंगना रनौत, करण जौहर, दिव्या कुमार खोसला, अनुपम खेर, अनिल कपूर, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, शाहिद कपूर और मीर कपूर सहित कई सितारे शामिल हुए थे।
Published on:
01 Jun 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
