पॉपुलर गाना ‘आज रपट जाएं’ मैं अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल ने कई रोमांटिक सीन किए थे। बारिश में भीगते हुए दोनों ने कई सारे रोमांटिक सीन किए थे हालांकि इन सीन्स को करने के लिए एक्ट्रेस बिलकुल भी ख़ुश नहीं थी। जब इस गाने की शूटिंग ख़त्म हो गई तो एक्टर्स अपने घर जाकर अपनी माँ की गोद में सोकर बोहोत ही रोई थी। इस गाने में रोमांटिक सीन करने के बाद एक्टर्स को काफ़ी ज़्यादा पछतावा हुआ था उसके बाद हुआ घर जाकर रात भर हुई थी। इस गाने के बाद ही एक्ट्रेस गुमसुम रहने लगी थी।
जैसे ही इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन को मिली तो वह स्मिता के पास गया है और उन्हें समझाया कि वह इस ऐप से परेशान न हों क्योंकि यह सिर्फ़ एक स्क्रिप्ट है और गाने की डिमांड थी। अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और दोबारा शूटिंग शुरू हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती गहरी हो गई। यह फ़िल्म प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी थी। हिंदी फ़िल्म जगत में यह फ़िल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। दोनों का ये गाना काफ़ी ज़्यादा लोगों ने सराहा था। इस फ़िल्म के बाद स्मिता और अमिताभ बच्चन की दोस्ती भी गहरी हो गई थी।
फ़िल्म ‘क़ुली’ के एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन को गहरी चोट आयी थी। जिसका इलाज लंबे समय तक चल रहा था। स्मिता ने एक्सीडेंट के एक दिन पहले ही अनहोनी की ख़बर अमिताभ बच्चन को दे दी थी। उन्हें अनहोनी की आशंका हो गई थी और वही अनहोनी अगले दिन उनके साथ हो गयी।
स्मिता पाटिल एक्टर सोने के साथ फ़िल्म का निर्देशन भी करना चाहती थी। यह उनकी एक इच्छा थी। वह यह भी चाहती थी की वो शादी करें और अपने बच्चों की परवरिश करें। वो अपने दोस्त से कहा भी करती थी कि वह ढेर सारे बच्चे पैदा करेंगी। हालाँकि ऐसा हो नहीं सका उनका पहला बच्चा पैदा होने के दो हफ़्ते के बाद ही स्मिता का निधन हो गया। स्मिता ने फिल्ममेकर महेश भट्ट से भी यह बात कही थी कि उनकी हाथों में रेखाएं काफ़ी कम है वह ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहेगी।