…तो इस वजह से रोई थी स्मिता
‘नमक हलाल’ फिल्म हर किसी को याद होगी तो वहीं उसका गाना ‘आज रपट जाए’ जिसमें स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का रोमांस दिखाया गया था गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कहीं रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। बल्कि पूरा गाना ही इनके पूरे रोमांस से भरा हुआ है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।
‘नमक हलाल’ फिल्म हर किसी को याद होगी तो वहीं उसका गाना ‘आज रपट जाए’ जिसमें स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का रोमांस दिखाया गया था गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कहीं रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। बल्कि पूरा गाना ही इनके पूरे रोमांस से भरा हुआ है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।
Smitha Patil Dance: ये गाना आज भी दर्शकों में बेहद पॉपुलर है पर क्या आपको मालूम है स्मिता को ये गाना करना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। जैसे-तैसे स्मिता ने ये गाना कर तो लिया पर घर जाने के बाद वह खूब रोई थी वह खुद से ही नफरत करने लगीं थी उन्हें खुद पर घिन्न आ रही थी कि वो ऐसे सीन कैसे कर सकती हैं। उन्हें डर था कि ऑडियंस उन्हें ऐसे सीन में पसंद करेगी या नहीं। वह काफी समय पर सदमें में रही बिल्कुल गुमसुम हो गई थीं। क्योंकिं ये गाना उन्होंने सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर किया था बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और फिर वह ठीक हुईं।
स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा पर उन्हे आज भी हर कोई याद करता है उनका निधन बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद हुआ था वह राज बब्बर की पत्नी थी वह 31 साल ही उम्र में ही दुनिया को छोड़ गईं थी।