पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि अब सब कुछ सेंसिबल लग रहा है। जिंदगी, ये दुनिया, वो आंसू और कोशिशें सभी समझ आने लगा है। बुद्धिमान लवर्स ने प्यार के बारे में जो कुछ भी कहा था वो सब समझ आने लगा है। अब मैं सेंसिबल हो चुकी हूं। तुम सबसे बेहतरीन इंसान हो जो मेरी जिंदगी में आए हो। मैं प्रयास करूंगी कि तुम यही हमेशा मेरे साथ रहो। बहुत सारा प्यार। हैप्पी बर्थ डे मंगेतर।
‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के अलावा एक्ट्रेस ‘तृष्णा’,’ ब्लैक गोल्ड’, ‘नाइट ऑफ कप्स’, ‘डेजर्ट डांसर’, ‘लव सोनिया’, ‘मोगली’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल वह फिल्मों से दूर है।