यह भी पढें: Salman Khan ने नेशनल टीवी पर अजय देवगन का उड़ाया मजाक, फैंस हो सकते हैं नाराज
वीर पहाड़िया ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर सक्रिय वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आज बेंगलुरु में महावीर चक्र विजेता स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की 90 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवय्या और उनकी बेटियों स्मिता और प्रीता से मिलने के बाद मैंने जो भावनाएं महसूस की, उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पिछले साढ़े तीन सालों से मैं ‘स्काई फोर्स’ में ‘टैबी’ के रूप में अपनी भूमिका की तैयारी करते हुए इस असाधारण व्यक्ति के जीवन और वीरता के बारे में जानने में डूबा हुआ था।” यह भी पढें: Akshay Kumar की ‘भूत बंगला’ में हुई 3 ब्लॉकबस्टर देने वाली इस एक्ट्रेस की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका उन्होंने आगे लिखा, “मुझे लगा कि मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को समझ सकता हूं लेकिन आज उनके परिवार से किस्से सुनकर मैं बहुत भावुक हो गया।”
अजमदा बी. देवय्या की पत्नी के बारे में अभिनेता ने लिखा, “सुंदरी देवय्या ने अपनी शांत और मजबूत व्यक्तित्व के साथ मेरे दिल पर अमिट छाप छोड़ी। 90 साल की उम्र में भी अपने हीरो के प्रति उनका प्यार जो समय से परे है और उनके बीच अटूट बंधन का प्रमाण है। उनकी बेटियों ने अपने पिता के बारे में गर्व के साथ बात की और कमरे में उनके साहस और समर्पण की कहानियां सुनाई।”
यह भी पढें: कंगना रनौत की Emergency देख इमोशनल हुए नितिन गडकरी, बोले- इतिहास के काले अध्याय…