बॉलीवुड

Sky Force Collection Day 1 Prediction: अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने लहराया परचम या हुई फुस्स? जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection Day 1 Prediction: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे पर कैसा कलेक्शन कर रही है उसके शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।

मुंबईJan 24, 2025 / 02:03 pm

Priyanka Dagar

Sky Force Box Office Collection Day 1

Sky Force Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। उनकी फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिव्यू भी आ गए हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस से 2 दिन पहले रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया भी नजर आ रहे हैं। वीर ने ‘स्काई फोर्स’ के साथ ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। देशभक्ति से लबरेज ‘स्काई फोर्स’ फैंस की उम्मीद पर खरी उतरी है या नहीं ये जानते हैं। इसके ओपनिंग डे के आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार पहले दिन फिल्म क्या कमाल कर पाएगी ये जानते हैं…

फिल्म स्काई फोर्स ने ओपनिंग पर कितना किया कलेक्शन (Sky Force Box Office Collection Day 1)

फिल्म स्काई फोर्स को लेकर पिछले कई दिनों से शानदार बज बना हुआ था। इस फिल्म का प्रमोशन भी जबरदस्त हुआ। वहीं, ओपनिंग डे पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है ये रिलीज के कुछ घंटो बाद ही सामने आ गया है। खबर लिखते समय Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, ओपनिंग डे यानी 24 जनवरी शुक्रवार को अब तक फिल्म ने 1.78 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। कहा जा रहा है कि शाम होते-होते फिल्म का कलेक्शन धुआंधार हो सकता है।

1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है फिल्म (Sky Force Collection)

फिल्म स्काई फोर्ट को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमरत कौर लीड रोल में हैं। फिल्म में सारा अली खान और वीर पहाड़िया की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है। ये फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर बनी है।  मूवी का बजट करीब 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sky Force Collection Day 1 Prediction: अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने लहराया परचम या हुई फुस्स? जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.