scriptलॉकडाउन में घर से दूर सोनम कपूर को मिस कर रही हैं बहन, शेयर की बचपन की तस्वीर | Sister misses Sonam Kapoor away from home in lockdown | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन में घर से दूर सोनम कपूर को मिस कर रही हैं बहन, शेयर की बचपन की तस्वीर

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में तनाव है.
सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ क्वारंटाइन में हैं।

Apr 09, 2020 / 02:57 pm

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है, और दुनिया के ज्यादातर देश लॉक डाउन में हैं, भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना पीड़ितों की तादाद बढ़ रही है, हांलाकि आवागमन के सभी साधन बंद कर दिए गए हैं। सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रही है, ऐसे में 16 दिन से घरों में बंद लोग अब अपनों को शिद्दत से याद कर रहे हैं।इस लिस्ट में बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं। इस दौरान अपनी भावनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं।

उन्हीं में से एक सोनम कपूर भी हैं। सोनम यूके से आकर इन दिनों दिल्ली में क्वारंटीन में हैं लेकिन घर से दूर रहने के बाद अब उन्हें अपने घर की याद सताने लगाने लगी है वही हाल अब उनकी बहन रिया का भी है। अपने इन जज़्बातों को रिया ने बहन सोनम के साथ की बचपन की एक तस्वीर को शेयर कर व्यक्त किया है।

तस्वीर में दोनों बहने काफी क्यूट लग रही हैं, रिया ने पिक्स के साथ लिखा कि, ‘मेरी बेस्ट पार्टनर मेरी बहन भर नहीं स्वीट फ्रेंड भी है। इन्हें देखों मैंने कैसे तुम्हें पकड़ रखा है।’

तस्वीर में सोनम रिया के कंधे पर हाथ रखे हुए नज़र आती हैं, बतादें यह तसवीर जिसने भी देखी वह इमोशनल हो गया। सोनम के पति आनंद आहूजा ने भी इस तस्वीर को बहुत पसंद किया है। आनंद ने तो इसके ऊपर कमेंट भी किया है, ‘डबल ट्रबल…’। सोनम और रिया की मां ने दोनों की तस्वीरों पर हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट्स किया है।
सोनम कपूर ने शादी के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है समाज के हर मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी करती हैं। अभी हालही में सोनम ने जानवरों को लेकर एक ट्वीट किया था, ‘लोग पटाखे चला रहे हैं. कुत्तों को बाहर निकाल रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि ये दिवाली है. मैं कंफ्यूज हूं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन में घर से दूर सोनम कपूर को मिस कर रही हैं बहन, शेयर की बचपन की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो