उन्हीं में से एक सोनम कपूर भी हैं। सोनम यूके से आकर इन दिनों दिल्ली में क्वारंटीन में हैं लेकिन घर से दूर रहने के बाद अब उन्हें अपने घर की याद सताने लगाने लगी है वही हाल अब उनकी बहन रिया का भी है। अपने इन जज़्बातों को रिया ने बहन सोनम के साथ की बचपन की एक तस्वीर को शेयर कर व्यक्त किया है।
तस्वीर में दोनों बहने काफी क्यूट लग रही हैं, रिया ने पिक्स के साथ लिखा कि, ‘मेरी बेस्ट पार्टनर मेरी बहन भर नहीं स्वीट फ्रेंड भी है। इन्हें देखों मैंने कैसे तुम्हें पकड़ रखा है।’
तस्वीर में सोनम रिया के कंधे पर हाथ रखे हुए नज़र आती हैं, बतादें यह तसवीर जिसने भी देखी वह इमोशनल हो गया। सोनम के पति आनंद आहूजा ने भी इस तस्वीर को बहुत पसंद किया है। आनंद ने तो इसके ऊपर कमेंट भी किया है, ‘डबल ट्रबल…’। सोनम और रिया की मां ने दोनों की तस्वीरों पर हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट्स किया है।
सोनम कपूर ने शादी के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है समाज के हर मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी करती हैं। अभी हालही में सोनम ने जानवरों को लेकर एक ट्वीट किया था, ‘लोग पटाखे चला रहे हैं. कुत्तों को बाहर निकाल रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि ये दिवाली है. मैं कंफ्यूज हूं।’