बॉलीवुड

Singham Again की रिलीज डेट होगी पोस्टपोन? बड़ी अपडेट आई सामने

Singham Again Release Date: फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पर बड़ा अपडेट आया है। जिसे सुनकर फैंस नाखुश हो सकते हैं।

मुंबईSep 17, 2024 / 11:55 am

Priyanka Dagar

Singham Again Release Date

Singham Again Release Date Postpone: बॉलीवुड को एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म मिलने वाली है। सिंघम अगेन को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर हाल ही में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया था कि फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होगी और उस समय की कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। अब जो सिंघम अगेन को लेकर नया अपडेट आया है उसे सुनकर कार्तिक आर्यन खुश हो सकते हैं। खबर है कि फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट बदली जा सकती है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। साथ ही नई रिलीज डेट भी सामने आ रही है।

सिंघम अगेन की रिलीज डेट में बदलाव! (Singham Again Release Date Postpone)

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी की साल 2011 में आई सिंघम का तीसरा पार्ट है। इससे पहले इस फिल्म के 2 सीक्वल बन चुके हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे थे। अब इसका तीसरा रिलीज के लिए तैयार है। अजय देवगन की फिल्म और कार्तिक आर्यन की फिल्म का आपस में तगड़ा क्लैश होने वाला है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म को 15 दिन के लिए पोस्टपोन किया जाएगा यानी जो सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होनी थी वहीं, अब ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो सकती है। फिलहाल मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

‘सिंघम अगेन’ की डेट पर 24 घंटे में होगा फैसला

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट आई इससे पता लगा कि रोहित शेट्टी फिल्म को लेकर अपनी टीम से बातचीत कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि दिवाली पर दोनों फिल्मों का क्लैश न हो।. ट्रेड चर्चाओं के मुताबिक, जिनसे रोहित शेट्टी ने बातचीत की है, उसमें अजय देवगन, जियो स्टूडियोज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और कुमार मंगत शामिल हैं। अब देखना होगा कि फिल्म कब और किस समय रिलीज होती है। अजय देवगन की इस फिल्म को भारी भरकम बजट से तैयार किया गया है। ऐसे में मेकर्स किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। वो हर नुकसान और फायदे का अभी से हिसाब बनाकर चल रहे हैं। 24 घंटे में कभी भी फिल्म पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र के लिए क्या कहा फैन्स को आया गुस्सा, बोले- बेटी हो उनकी…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Singham Again की रिलीज डेट होगी पोस्टपोन? बड़ी अपडेट आई सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.