scriptSingham Again: इंतजार खत्म, टीजर के साथ आई ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट, खास मौके पर देगी दस्तक | Singham Again Release Date out with tease rohit shetty share ajay devgn film release on diwali | Patrika News
बॉलीवुड

Singham Again: इंतजार खत्म, टीजर के साथ आई ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट, खास मौके पर देगी दस्तक

Singham Again Teaser: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का टीजर आ गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है। जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं।

मुंबईSep 03, 2024 / 03:28 pm

Priyanka Dagar

Singham Again Release Date out

Singham Again Release Date out

Singham Again Release Date: फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का जो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। साथ ही फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है। टीजर और रिलीज डेट खुद फिल्म का डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने शेयर की है। फिल्म एक बड़े और खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट सुनकर खुशी से झूम रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। हर कोई “सिंघम अगेन” को देखने के लिए अभी से एक्साइटेड नजर आ रहा है।

सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर निभाएंगे विलेन की भूमिका (Singham Again Teaser)

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन अहम भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। ‘सिंघम अगेन’ साल 2011 में आई सिंघम का तीसरा पार्ट है। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। जिस वजह से रोहित शेट्टी इसका दूसरा पार्ट भी लेकर आए थे और अब इसका तीसरा पार्ट भी आ रहा है। जिसका नाम सिंघम अगेन रखा गया है। इसमें अर्जुन कपूर विलेन बने हैं। उनका खूंखार लुक देखकर फैंस भी चौंक गए थे। अब रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म सिंघम अगेन का टीजर रिलीज किया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि ये फिल्म खास मौके पर यानी दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। डेट भी बता दी है।

‘सिंघम अगेन’ खास मौके पर होगी रिलीज

फिल्म सिंघम अगेन पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “Singham is incomplete without this Hero Iss Diwali Scorpio Aayegi Bhi, Ghumegi Bhi, Lekin Entry Kisi Aur Ki Hogi जिससे ये क्लियर हो गया है कि अजय देवगन की फिल्म Singham Again की रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ाया गया हैं। वह 1 नवंबर 2024 को ही रिलीज होगी। ‘सिंघम अगेन’ को इस बार कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 3 से टक्कर मिलने वाली हैं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Singham Again: इंतजार खत्म, टीजर के साथ आई ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट, खास मौके पर देगी दस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो