मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ढाई साल के बच्चे का अपहरण किया था। एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया, आइए विस्तार से जानते हैं।
बॉयफ्रेंड बृजेश सिंह से जुड़ा है मामला!
‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सिंघम अगेन’ में पुलिस का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ‘शबरीन’ अपने बॉयफ्रेंड बृजेश सिंह से बेहद प्यार करती हैं। एक्ट्रेस के दावों के मुताबिक बृजेश भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं। लेकिन दोनों जाति और धर्म अलग हैं। राजपूत खानदान से ताल्लुक रखने वाले बृजेश सिंह के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उनके घर में मुस्लिम समुदाय की शबरीन आए। इस बीच प्यार के नाते शबरीन और ब्रिजेश दोनों ने परिवार वालों को मनाने की बहुत कोशिश। हालांकि, वे नहीं मानें। ऐसे में शबरीन ने ब्रिजेश के ढाई साल के भतीजे का अपहरण कर लिया।