बॉलीवुड

Singham Again Box Office Collection: 5वें दिन ₹ 150 करोड़ के पार पहुंची ‘सिंघम अगेन’ की कमाई, बजट से है बस इतनी दूर

Singham Again Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसके पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट आ गया है।

मुंबईNov 06, 2024 / 12:57 pm

Jaiprakash Gupta

Singham Again Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने भारतीय बाजार में 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। सिंघम अगेन दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज हुई है। 

सिंघम अगेन स्टारकास्ट 

सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर,टाइगर श्रॉफ,अक्षय कुमार,रणवीर सिंह, रवि किशन और जैकी श्रॉफ की अहम भूमिका है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें

Singham Again ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, डायरेक्टर ‘रोहित शेट्टी’ हुए गदगद

सिंघम अगेन की कमाई 

दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ ,तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवें दिन 13.5 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई की है। इस तरह फिल्म ने पांच दिन में भारत में 153 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें

Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ के बनेंगे एक नहीं दो पार्ट, फर्स्ट लुक के साथ जानिए कब होगी रिलीज

100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 10वीं फिल्म

100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली ये रोहित शेट्टी की 10वीं फिल्म है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर उन फिल्मों की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इनमें “सिंघम अगेन”, “सूर्यवंशी”, “सिम्बा”, “गोलमाल अगेन”, “दिलवाले”, “सिंघम रिटर्न्स”, “चेन्नई एक्सप्रेस”, “बोल बच्चन”, “सिंघम” और “गोलमाल 3” शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Pushpa 2: काउंटडाउन शुरू, रिलीज हुआ ‘पुष्पा-2’ से अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल का जबरदस्त फेस-ऑफ पोस्टर

फिल्म निर्माता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। पिछली 16 फिल्मों में एक चीज जो हमेशा बनी रही है, वह है आपका प्यार। आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें

दिवाली के बाद एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की तबियत हुई खराब, खुद ही बताया कैसा है हाल

सिंघम अगेन का बजट 

बता दें कि सिंघम अगेन का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है। इसने अभी तक 153 करोड़ रुपये की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो इसने 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। मतलब अपना बजट निकालने के लिए इसे अभी 150 करोड़ रुपये और कमाने होंगे। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Singham Again Box Office Collection: 5वें दिन ₹ 150 करोड़ के पार पहुंची ‘सिंघम अगेन’ की कमाई, बजट से है बस इतनी दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.