अजय देवगन ने पान मसाले के विज्ञापन पर दिया बयान (Ajay Devgn React zubaan kesari)
अजय देवगन का एक एड चलता है जिसमें वह कहते हैं “बोलो जुबां केसरी।” एक्टर के इस एड पर काफी मीम्स भी बने हैं। हाल ही में सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए। अजय देवगन से जब रणवीर ने पूछा गया कि जब कोई जुबां केसरी बोलता है तो कैसा लगता है? इसपर अजय ने कहा, “कोई बात नहीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता।” अजय के इस बयान से ये साफ हो गया है कि उन पर किसी तरह की ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता है। अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी भी मौजूद थे। उन्होंने भी यही कहा कि अब कोई मीम्स का बुरा नहीं मानता। अब हर कोई एक दूसरे के मीम्स एंजॉय करते हैं। यह भी पढ़ें