करीना कपूर की फोटो वायरल
करीना कपूर की वायरल फोटो में एक्ट्रेस अपने वार्डरोब के पास नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह कॉटन पिंक फ्लोरल कफ्तान पहने, आंखों में काजल लगाए और उंगलियों पर बड़े-बड़े हीरे पहने नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,”यह कॉउचर डार्लिंग है जिसे आप नहीं समझेंगे। जीवन भर के लिए कफ्तान गर्ल।” एक्ट्रेस ने इस पोस्ट से अपने फैंस को बता रही हैं कि कफ्तान पहनना काफी आरामदायक लगता है। करीना के इस पोस्ट पर कई स्टार्र ने कॉमेंन्ट किया है। करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी उनके इस पोस्ट पर मजेदार कॉमेंन्ट किया है। उन्होंने कहा, “इसे सोफे पर वस्त्र कहते हैं”। इसके अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इमोजी कमेंट किया।
यह भी पढ़ें