बॉलीवुड

43 साल की करीना कपूर की इस फोटो में क्या है इतना खास, जूम कर करके देख रहे लोग 

Kareena Kapoor Photo: करीना कपूर ने अपने इनस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आइए जानते हैं आखिर करीना की इस फोटो में क्या है इतना खास?

मुंबईMay 26, 2024 / 03:25 pm

Kirti Soni

करीना कपूर की फोटो (Kareena Kapoor Photo)

Kareena Kapoor Photo: करीना कपूर अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टेस को हमेशा एक्टिव देखा जाता है। करीना कपूर ने अपने इनस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक्ट्रेस अपने वार्डवोब के पास खड़ी नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या है इस फोटो में खास?

करीना कपूर की फोटो वायरल 

करीना कपूर की वायरल फोटो में एक्ट्रेस अपने वार्डरोब के पास नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह कॉटन पिंक फ्लोरल कफ्तान पहने, आंखों में काजल लगाए और उंगलियों पर बड़े-बड़े हीरे पहने नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,”यह कॉउचर डार्लिंग है जिसे आप नहीं समझेंगे। जीवन भर के लिए कफ्तान गर्ल।” एक्ट्रेस ने इस पोस्ट से अपने फैंस को बता रही हैं कि कफ्तान पहनना काफी आरामदायक लगता है।
करीना के इस पोस्ट पर कई स्टार्र ने कॉमेंन्ट किया है। करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी उनके इस पोस्ट पर मजेदार कॉमेंन्ट किया है। उन्होंने कहा, “इसे सोफे पर वस्त्र कहते हैं”। इसके अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इमोजी कमेंट किया। 
यह भी पढ़ें

सामंथा रुथ को दोबारा हुआ प्यार! अब ‘खून-पसीना’ कर रही एक, फोटो आई सामने


करीना कपूर वर्क फ्रंट

करीना कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म ‘क्रू’ थी। जो इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ कृति सैनन और तब्बू भी नजर आई थीं। करीना फिलहाल अपनी आनेवाली  फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 43 साल की करीना कपूर की इस फोटो में क्या है इतना खास, जूम कर करके देख रहे लोग 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.