इसी बीच दुबई में फंसे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ( Sonu Nigam ) भी चीन को कोसते हुए दिखाई दिए। एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया कि वो 6 मार्च को मुंबई आने वाले थे। लेकिन किसी वजह वो आ नहीं पाए। फिर जब संक्रमण तेजी से फैलने लगा तो उनके मन में ख्याल आया कि अगर वो घर की तरफ जाते हैं तो वो अपने, अपने परिवार और अपने देश के लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं। यही सोच के वो वहां रूक गए। सोनू ने कोरोनावायरस की बीमारी पर जमकर चीन पर अपना गुस्सा उतरा। उनका कहना है कि “ये कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि उन्हें लगता है कि ये कोई बायो वेपन बनाया गया था जिस वजह से ये सब हुआ।” सोनू ये बताया कि “उनकी अपने एक दोस्त से बात हुई जो कि हिमाचल प्रदेश के एक गांव में रहता है। बातचीत में उनके दोस्त ने सोनू को बताया कि उन्हें दाल-चावल के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की। वो उन सभी लोगों तक सुविधाएं पहुचाएं जो इन सब दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।”
सोनू ने देश में चल रहे लॉकडाउन के बारें में बात करते हुए बताया कि बेशक वो दूर रहे हैं। लेकिन वो देख रहे हैं आखिर देश में लॉकडाउन का उल्लंघन कई लोग कर रहे हैं। उन्होंने उन सभी लोगों से अनुरोध किया कि सभी लॉकडाउन का पालने करें। ये हमारे हित के लिए ही है।