जब रेप सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे अभिनेता Dalip Tahil, सेट पर अभिनेत्री ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
गायिका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘जो लोग महिलाओं से प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहते हैं कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, उन्हें शर्मिदा करें, लेकिन कृप्या करके इस बात को नोट कर लीजिए कि निकिता तोमर ने यह सब किया है। क्या उसे अब कोई मदद मिलेगी?’ आपको बता दें इससे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने निकता के बलिदान को कभी ना भूलने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने ब्रेवरी अवार्डस से सम्मानित करने की बात भी कही थी। उन्होंने निकिता की तुलना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से की थी।
Bigg Boss 14: मराठी भाषा का अपमान करने पर बेटे पर भड़ेक Kumar Sanu, कहा- ‘पता नहीं मां ने कैसी शिक्षा दी है’
निकिता की हत्या पर दुख जताने के लिए करणी सेना के कई अधिकारी भी उनके घर पहुंचे थे। जहां पर करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। साथ उन्होंने लव-जिहाद को बर्दाशत ना करने की बात भी कही। उन्होंने एसआईटी टीम में एक और अधिकारी को शामिल करने की मांग की है। ताकि केस में जल्द से जल्द फैसला लिया। उनका कहना है कि आरोपियों को भी जान से मारने की सजा देनी चाहिए।