सारा पैसा चला गया डॉक्यूमेंट्री में
सोना मोहापात्रा ने हाल ही अपने एक ट्वीट में अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘शट अप सोना’ की उपलब्धि भी गिनाई साथ ही ये भी बताया इस प्रोेजेक्ट में सारा पैस चला गया। सिंगर ने अपने ट्वीट में लिखा,’ ‘दर्द अपरिहार्य है, दुख वैकल्पिक है.. जब भी मैं खुश रह सकती हूं। मेरी फिल्म ‘शट अप सोना’ अभी तक दुनिया भर की जगहों की यात्रा कर रही है और फेस्टिवल्स को जीत रही है। मेरी सारी बचत इस फिल्म में चली गई, महामारी ने हमारी आय के साधनों पर अंकुश लगा दिया।’
पुरूषों से मुकाबला करने के लिए महिलाएं क्यों दिखाती हैं क्लीवेज? Sona Mohapatra ने खास अंदाज में दिया जवाब
‘शट अप सोना’ न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट
सोना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से यह भी जानकारी शेयर की है कि उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘शट अप सोना’ को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में नामांकित किया गया है। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगिरी में नामांकित किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन दीप्ती गुप्ता ने किया है। इसकी निर्माता खुद सोना हैं। यह डॉक्यूमेंट्री सोना मोहापात्रा के जीवन पर बेस्ड है।
जब सोना को हटाया गया जज करने से
सोना ने पिछले दिनों एक ट्वीट मेंं जानकारी शेयर की थी उन्हें ‘सा रे गा मा’ सिंगिंग शो से रातोंरात बाहर कर दिया गया था। यह पहला मौका था कि एक महिला जज किसी शो में नजर आई थी। हालांकि उनके एक बयान के चलते उन्हें शो छोड़ने को कहा गया। उनका कहना है कि ‘मुझे अपनी आवाज मुखर करने की सजा मिली। मुझे 24 घंटे में शो छोड़ने को कहा गया। लेकिन इससे मुझे दर्द हुआ। हालांकि मैंने जोरदार वापसी की।’ इसी संदर्भ में सोना ने कुछ टीवी चैनल्स पर मीटू के आरोपी सेलेब्स को जगह देने का आरोप लगाया।