शान ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसके साथ ही ईद मुबारक कहा है। तस्वीर में शान सिर पर टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं साथ ही नमाज अदा करते दिख रहे हैं।
Shaan ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपको और आपकी फैमिली को ईद मुबारक।’ हालांकि इस फोटो पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनने को मिली। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘ये मुस्लिम कब से बन गया। मुझे लगा कि ये बंगाली है।’
इस पर फोटो पर इस तरह के कमेंटों की बौछार देख शान ने इस तस्वीर पर सफाई दी और बताया ये तस्वीर तीन साल पुरानी है। उन्होंने बताया कि ये फोटो और ये लुक एक वीडियो शूट के दौरान का है।
तस्वीर को लेकर सफाई देते हुए लिखा, ‘आज ईद है। मैंने एक वीडियो किया था 3 साल पहले। पलाश मुच्छल का ‘करम कर दे’। उसमें ये लुक था… तो सोचा कि ये त्योहार के हिसाब से जा रहा है… बस इतनी सी बात…।’
Shaan ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपको और आपकी फैमिली को ईद मुबारक।’ हालांकि इस फोटो पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनने को मिली। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘ये मुस्लिम कब से बन गया। मुझे लगा कि ये बंगाली है।’
यह भी पढ़ें
अचानक फूट फूटकर रोने लगीं तेजस्वी प्रकाश
अन्य ने लिखा, ‘विश करते, ये करने की क्या जरूरत। किसी मुस्लिम ने कभी तिलक लगाकर विश किया है? उल्टा पत्थर ही मारा है।’इस पर फोटो पर इस तरह के कमेंटों की बौछार देख शान ने इस तस्वीर पर सफाई दी और बताया ये तस्वीर तीन साल पुरानी है। उन्होंने बताया कि ये फोटो और ये लुक एक वीडियो शूट के दौरान का है।
तस्वीर को लेकर सफाई देते हुए लिखा, ‘आज ईद है। मैंने एक वीडियो किया था 3 साल पहले। पलाश मुच्छल का ‘करम कर दे’। उसमें ये लुक था… तो सोचा कि ये त्योहार के हिसाब से जा रहा है… बस इतनी सी बात…।’
शान ने आगे कहा, ‘अब आपके रिएक्शन को देखकर… मैं हैरान हूं… मैं हिंदू हूं, मैं ब्राह्मण हूं। बचपन से यही सिखाया गया है… एक दूसरे के फेस्टिवल को सेलिब्रेट करना… हर कौम की इज्जत करना… ये मेरी सोच है और ये सोच हर हिंदुस्तानी को रखनी चाहिए… बाकी आपकी सोच आपको मुबारक।’ इसके साथ ही शान ने ‘जय परशुराम’ भी लिखा है।
बॉलीवुड सिंगर की बात करें तो साल 1999 में उन्होंने प्यार में कभी कभी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उदित नारायण से मेल खाती आवाज को लोगों ने पसंद किया और सिंगर ने अपने गायकी के सफर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछली बार उन्होंने सलाम वेंकी फिल्म में गाना गाया था।
बॉलीवुड सिंगर की बात करें तो साल 1999 में उन्होंने प्यार में कभी कभी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उदित नारायण से मेल खाती आवाज को लोगों ने पसंद किया और सिंगर ने अपने गायकी के सफर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछली बार उन्होंने सलाम वेंकी फिल्म में गाना गाया था।
यह भी पढ़ें