अंजली राघव बोलीं- मुझे यकीन नहीं हुआ
हरियाणवी गायक कलाकार अजंली राघव ने कहा कि मेरी 15 दिन पहले वीडियो कॉल से बात हुई थी। उन्होंने महसूस ही नहीं होने दिया कि किसी तरह की तकलीफ में हैं। बेहद जिंदादिल आदमी थे। मुझे सोशल मीडिया से जानकारी मिली तो यकीन ही नहीं हुआ। मैंने उनके फोन पर कॉल किया तो किसी ने रोते हुए फोन उठाया। मेरे साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग थी। बेहद मजाकिया और बेहद जमीनी स्तर के आदमी थे। अपने साथी कलाकारों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए हौसला देते थे।
हरियाणवी गायक कलाकार अजंली राघव ने कहा कि मेरी 15 दिन पहले वीडियो कॉल से बात हुई थी। उन्होंने महसूस ही नहीं होने दिया कि किसी तरह की तकलीफ में हैं। बेहद जिंदादिल आदमी थे। मुझे सोशल मीडिया से जानकारी मिली तो यकीन ही नहीं हुआ। मैंने उनके फोन पर कॉल किया तो किसी ने रोते हुए फोन उठाया। मेरे साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग थी। बेहद मजाकिया और बेहद जमीनी स्तर के आदमी थे। अपने साथी कलाकारों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए हौसला देते थे।
हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ने 40 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। देसी देसी ना बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब गानों के लिए मशहूर राजू पंजाबी के अचानक निधन से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह करीबन 4 बजे मशहूर सिंगर का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी को हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।