सबको एकजुट होकर बोलना चाहिए
मीका सिंह ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘इस वक्त राधे जैसी फिल्मों के जरिए लोगों को कम से कम कुछ देखने को तो मिल रहा है। हर क्रिटिक को फिल्म की आलोचना करने का अधिकार है। लेकिन दिशा पाटनी, सलमान खान और जैकी श्रॉफ पर पर्सनल कमेंट्स करना बेहद असभ्य है। हर किसी को केआरके के गाली वाले वीडियोज के खिलाफ बोलना चाहिए। कई एक्टर्स ने मुझसे पहले भी केआरके की शिकायत की है। मैं कई बार उसपर चिल्ला चुका हूं। जब उसने सारा अली खान को लेकर भी गलत बात की थी। सलमान खान के साथ मेरा अच्छा रिश्ता है। इसके साथ ही, मेरी ये भी जिम्मेदारी बनती है कि गलत चीजों के खिलाफ बोलूं क्योंकि मैं भी उसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। सबको पहले ही एकजुट होकर बोलना चाहिए था।’
मीका सिंह ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘इस वक्त राधे जैसी फिल्मों के जरिए लोगों को कम से कम कुछ देखने को तो मिल रहा है। हर क्रिटिक को फिल्म की आलोचना करने का अधिकार है। लेकिन दिशा पाटनी, सलमान खान और जैकी श्रॉफ पर पर्सनल कमेंट्स करना बेहद असभ्य है। हर किसी को केआरके के गाली वाले वीडियोज के खिलाफ बोलना चाहिए। कई एक्टर्स ने मुझसे पहले भी केआरके की शिकायत की है। मैं कई बार उसपर चिल्ला चुका हूं। जब उसने सारा अली खान को लेकर भी गलत बात की थी। सलमान खान के साथ मेरा अच्छा रिश्ता है। इसके साथ ही, मेरी ये भी जिम्मेदारी बनती है कि गलत चीजों के खिलाफ बोलूं क्योंकि मैं भी उसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। सबको पहले ही एकजुट होकर बोलना चाहिए था।’
ये भी पढ़ें: मुंबई में ड्राइव पर निकले टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी, पुलिस ने रोकी गाड़ी केआरके के घर पहुंचे मीका
इतना ही नहीं, मीका सिंह केआरके के घर के बाहर भी पहुंच गए थे। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह केआरके के घर के बाहर पहुंचे हैं। बाहर खड़े होकर वो बोलते हैं कि मैं इसके घर के सामने खड़ा हूं। ये केआरके का घर है पहले यहां बोर्ड लगा हुआ था अब वो गायब है। मैं ये नहीं कहूंगा कि मेरे डर से भागा है क्योंकि ये उसकी पर्सनल प्रॉब्लम है। उसके बाद मीका केआरके से कहते हैं- ‘तू जहां कहेगा वहां मिल लूंगा। क्योंकि तू सारी उम्र मेरा बेटा ही रहेगा। मेरी तुझसे कोई पर्सनली दुश्मनी नहीं है। मैं तुझे मारूंगा नहीं। लेकिन तू मेरा बेटा है।’
इतना ही नहीं, मीका सिंह केआरके के घर के बाहर भी पहुंच गए थे। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह केआरके के घर के बाहर पहुंचे हैं। बाहर खड़े होकर वो बोलते हैं कि मैं इसके घर के सामने खड़ा हूं। ये केआरके का घर है पहले यहां बोर्ड लगा हुआ था अब वो गायब है। मैं ये नहीं कहूंगा कि मेरे डर से भागा है क्योंकि ये उसकी पर्सनल प्रॉब्लम है। उसके बाद मीका केआरके से कहते हैं- ‘तू जहां कहेगा वहां मिल लूंगा। क्योंकि तू सारी उम्र मेरा बेटा ही रहेगा। मेरी तुझसे कोई पर्सनली दुश्मनी नहीं है। मैं तुझे मारूंगा नहीं। लेकिन तू मेरा बेटा है।’
ये भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा के मंत्री बनने पर सोनाक्षी सिन्हा ने दे डाली थी उन्हें धमकी केआरके पर बनाया गाना
इसके अलावा, मीका सिंह केआरके के ऊपर एक गाना भी बना रहे हैं। जिसका टाइटल है- ‘केआरके कुत्ता’ है। उन्होंने गाने को रिकॉर्ड कर लिया है। इस बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, ‘एक सच्चा सिंगर किसी भी सिचुएशन पर गाना बना सकता है। केआरके अपने वीडियोज में बहुत गालियां देता है। मैंने कई बार सुना लेकिन अब उसे जवाब देना जरूरी हो गया था। वो एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर पर्सनल कमेंट्स करता है।’ बता दें कि मीका सिंह का ये गाना जून के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है।
इसके अलावा, मीका सिंह केआरके के ऊपर एक गाना भी बना रहे हैं। जिसका टाइटल है- ‘केआरके कुत्ता’ है। उन्होंने गाने को रिकॉर्ड कर लिया है। इस बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, ‘एक सच्चा सिंगर किसी भी सिचुएशन पर गाना बना सकता है। केआरके अपने वीडियोज में बहुत गालियां देता है। मैंने कई बार सुना लेकिन अब उसे जवाब देना जरूरी हो गया था। वो एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर पर्सनल कमेंट्स करता है।’ बता दें कि मीका सिंह का ये गाना जून के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है।