दरअसल, सुशांत की मौत के बाद से ही मैथिली ठाकुर काफी दुखी हैं और उन्होंने फैसला किया है कि अब वह बॉलीवुड फिल्मों में गाना नहीं गाएंगी। उन्होंने बॉलीवुड को बायकॉट (Boycott Bollywood) करने का फैसला लिया है। इस बात का एलान मैथिली ने अपने भाई ऋषभ ठाकुर के यूट्यूब चैनल से किया है। मैथिली ने कहा कि वो बॉलीवुड फिल्मों में अब गाना नहीं गाएंगी, क्योंकि पिछले दिनों जो घटना घटी है उससे वह काफी प्रभावित हुई हैं।
मैथिली ने कहा, ‘अब से हम बॉलीवुड गानों को नहीं गाएंगे। इसकी क्या वजह है ये मुझे नहीं मालूम। कुछ समझ में नहीं आ रहा मुझे। लेकिन ये मेरे अंदर से आया तो मैंने इसे लेकर अपने पापा से भी बात की। पिछले कुछ दिनों से मेरे दिमाग में ये चीजें आती जा रही थीं। बहुत सारी चीजें हम लोग सुन रहे हैं, देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यही दिख रहा है कि कैसे गलत-गलत चीजें हो रही हैं।’ उन्होंने आगे कहा, कुछ चीजें हमारे साथ भी हुई हैं लेकिन हम इन्हें ये सोचकर छोड़ देते हैं कि अभी तो हम संघर्ष ही कर रहे हैं। हमें जो चीजें पसंद हैं हम वो अच्छे से करेंगे और जो चीजें नहीं पसंद हैं उसे नहीं करेंगे। मैं अलग अलग भाषाओं के गीत गाती हूं। लेकिन अब से बॉलीवुड गाने हम नहीं गाएंगे।’