
कोरोनावायरस के संकट में कार्यकर्ताओं को कॉन्सर्ट कर कहा शुक्रिया
नई दिल्ली। हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ( Lady Gaga ) कोरोनावायरस ( coronavirus ) की जंग से दिन-रात लड़ रहे स्वास्थय कार्यकर्ताओं के हौसला बढ़ाने के लिए वन वर्ल्ड:टुगेदर एट होम ( One World: Together At Home ) की शरूआत की। उनकी इस थीम का हिस्सा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) और प्रियंका चोपड़ा ( Priyanaka Khan ) भी बनी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस मुश्किल समय में एकजुट होने की बात कही।
View this post on InstagramA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
दुनियाभर के 70 से अधिक आर्टिस्ट इस कंसर्ट में शामिल होंगे। इस आयोजन को डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर शानिवार को कराया था। कार्यक्रम की शुरूआत जिमी फेलोन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट ने की थी। सेलिन डायो, टेलर स्विफ्ट ( Taylor Swift ), जेनिफर लोपेज, मडोना, द रोलिंग स्टोन्स, स्टीव वंडर और पॉल मेकार्टनी भी कॉन्सर्ट में शामिल हुए।
कोरोनावायरस के बारें में बात करते हुए शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंन बताया कि 'अब तक इतिहास में भारत अपनी सबसे बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश की जनसंख्या अधिक होने की वजह से वायरस तेजी से देश में फैल रहा है। इसका नेगेटिव रुप पूरी तरह से देश पर पड़ता दिखाई दे रहा है। कोरोनावायरस से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ रही है।' इस वीडियो में किंग खान ने ये भी बताया कि 'वो एक टीम के साथ काम कर रहे हैं। जिसके माध्यम से वो क्वारंटाइन सेंटरर्स में खाने की चीज़ें और सभी जरूरतमंद चीज़ों को भेज रहे हैं। इस बीमारी पर जीत पाने के लिए सभी लोगों को एक साथ आगे आना होगा।'
Published on:
20 Apr 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
