बॉलीवुड

बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई हस्तियों ने जताया शोक

KK Death: बॉलीवुड के जाने माने गायक केके का निधन हो गया। कोलकाता में एक शो के दौरान वे गिर गए। उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। गायक केके के निधन में बॉलीवुड से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई।

Jun 01, 2022 / 08:11 am

Shaitan Prajapat

Singer KK passed away

KK Death: बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का आकस्मिक निधन हो गया है। कोलकाता में एक कार्यक्रम में केके की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल पाएगी। 53 वर्षीय गायक और संगीतकार ने अपने करीब तीन दशक के करियर में बॉलीवुड में कई यादगार गानों को अपनी आवाज़ दी। केके को ‘पल’ और ‘यारों’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है, जो 1990 के दशक के अंत में किशोरों के बीच बड़े हिट हो गए थे। गायक केके के निधन में बॉलीवुड से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई। केके ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। उनके यूं ही अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों काफी दुखी है।

पीएम मोदी ने जताया शोक
गायक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

यह भी पढ़ें

बचपन से ही कैटरीना कैफ को नहीं मिला पिता का प्यार, पिता को लेकर कही थी ये इमोशनल बात





https://twitter.com/narendramodi/status/1531705161109843968?ref_src=twsrc%5Etfw

गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री अमित शाह ने गायक को श्रद्धांजलि देने हुए लिखा, केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे। उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। शांति शांति।

यह भी पढ़ें

जब गर्लफ्रेंड ने छोड़ने पर आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर





https://twitter.com/AmitShah/status/1531711155118305280?ref_src=twsrc%5Etfw

अक्षय कुमार ने जताया दुख
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी केके के निधन पर दुख जताया है। अक्षय ने ट्वीट किया, केके के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। यह बहुत बड़ा नुकसान है! ओम शांति।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1531702360526839808?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/virendersehwag/status/1531699865985556481?ref_src=twsrc%5Etfw

कई भाषाओं में रिकार्ड किए गाने
आपको बता दें कि भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक केके ने कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली शामिल हैं। केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी से की। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 3500 जिंगल्स गाए थे। उनके संगीत कार्यक्रम के क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें गायक को अपने प्रशंसकों के साथ चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई हस्तियों ने जताया शोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.